Uttarakhand Corona Update: डराने लगा कोरोना, आज कोरोना के 117 नए मामले मिले

Spread the love

कोरोना संक्रमण फिर से रफ़्तार पकड़ने लगा है। उत्तराखंड में कोरोना को लेकर स्थिति चिंताजनक बनने लगी है।सक्रिय मरीजों की संख्या लगातार बढ़ रही है। बीते 24 घंटे के भीतर प्रदेश में 117 नए संक्रमित मिले हैं। जबकि 25 मरीज ठीक हुए हैं। अच्छी बात यह है कि सोमवार को एक भी मरीज की मौत नहीं हुई है।

स्वास्थ्य विभाग के अनुसार सोमवार को 1310 सैंपलों की जांच रिपोर्ट निगेटिव आई है। वहीं, देहरादून जिले में सबसे ज्यादा 82, नैनीताल में 12, हरिद्वार में सात, अल्मोड़ा और उत्तरकाशी में एक-एक, चमोली, टिहरी और पौड़ी में तीन-तीन व ऊधमसिंह नगर में पांच संक्रमित मिले हैं। चार जिलों (बागेश्‍वर, चंपावत, पिथौरागढ़ और रुद्रप्रयाग) में आज एक भी मामला कोरोना का नहीं मिला है। प्रदेश की रिकवरी दर 95.44 प्रतिशत और संक्रमण दर 8.20 प्रतिशत दर्ज की गई।
उत्तराखंड स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी किए गए आंकड़े—-

Spread the love