कोरोना विस्फोट, आज फिर 3000 पार

Our News, Your Views

राज्य में कोरोना का ग्राफ कहर बरपाने लगा है। दिनोदिन कोरोना के बढ़ते आंकड़े राज्य में खौफ का सबब बनने लगे हैं। आज राज्य में 2 कोरोना संक्रमित की मौत भी हुई है। प्रदेश में स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी हेल्थ बुलेटिन के मुताबिक गुरुवार को कोरोना के 3005 नए मामले सामने आए है। अच्छी बात यह है कि 977 कोरोना संक्रमित स्वस्थ्य हुए है वहीं राज्य में कोरोना का आंकड़ा अब 360224 पहुंच गया है। और स्वस्थ्य हुए लोगों का आंकड़ा 335677 है और 7435 संक्रमितों की अब तक मौत हो चुकी है।

जिनमें देहरादून जिले से 1224 ,हरिद्वार से 426 , नैनीताल जिले से 431, उधमसिंह नगर से 399 , पौडी से 106, टिहरी से 47, चंपावत से 35, पिथौरागढ़ से 44, अल्मोड़ा 103, बागेश्वर से 59, चमोली से 71 , रुद्रप्रयाग से 20, उत्तरकाशी से 40 सैंपल पॉजिटिव मिले हैं।

राज्य में वर्तमान में कोविड-19 के एक्टिव केस 9936 है। इधर रिकवरी रेट 93.19 प्रतिशत पहुंच गया है।


Our News, Your Views

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *