31 मार्च से हट जाएंगे कोरोना प्रतिबंध,सरकार का बड़ा फैसला- फेस मास्क को लेकर क्या कहा जान लीजिये…

Our News, Your Views

कोरोना वायरस से जंग लगातार जारी है। इस बीच सरकार ने 31 मार्च से तमाम कोविड प्रतिबंध हटाने का फैसला किया है, हालांकि फेस मास्क और दो गज की दूरी का नियम बरकरार रहेगा।
ख़बरों के मुताबिक भारत में कोरोना के मामलों में तेजी से गिरावट देखी जा रही है। जिसके फलस्वरूप सरकार ने आपदा प्रबंधन के तमाम नियमों को रद्द करने का निर्णय लिया है। गृह मंत्रालय (Home Ministry) ने कोविड (Coronavirus) रोकथाम उपायों के लिए लागू किए गए आपदा प्रबंधन अधिनियम के प्रावधानों को रद्द कर दिया है। इसके साथ ही सरकार ने फेस मास्क और सोशल डिस्टेंसिंग जैसे अहम नियमों को लेकर भी दिशा निर्देश जारी किए हैं। जिसमे बताया गया है कि कोरोना को लेकर आमजनमानस को सतर्क रहना होगा और किस नियम को फॉलो करना होगा।
आधिकारिक आदेश में कहा गया है कि फेस मास्क के इस्तेमाल समेत कोविड रोकथाम उपायों पर सलाह जारी रहेगी। इससे पहले सरकार ने स्थिति में सुधार और महामारी से निपटने के लिए अपनी तैयारियों का जायजा लिया था।
एनडीएमए ने फैसला लिया कि कोविड रोकथाम उपायों के लिए आपदा प्रबंधन अधिनियम के प्रावधानों को लागू करने की और आवश्यकता नहीं है।
गृह मंत्रालय की ओर से कहा गया है कि लोगों फिलहाल फेस मास्क लगाकर रखना होगा, इसके साथ सार्वजनिक स्थानों पर सोशल डिस्टेंसिंग का पालन भी करना होगा। इन सावधानियों के जरिए हम आने वाले लहर को रोकने में सफल हो सकते हैं। सरकार ने अपने आधिकारिक आदेश में कहा कि पिछले 24 महीनों में, महामारी के प्रबंधन के लिए विभिन्न पहलुओं, जैसे निदान, निगरानी, कॉन्टैक्ट ट्रेसिंग, इलाज और टीकाकरण, अस्पताल के बुनियादी ढांचे, जागरुकता और आम जनता के लिए महत्वपूर्ण सुविधाएं विकसित करना शामिल हैं।

Our News, Your Views