उत्तराखंड में आज कोरोना संक्रमण के 39 नए मामले सामने आए हैं, वहीं इस दौरान 102 मरीजों को अस्पताल से डिस्चार्ज भी किया गया है, तो इस दौरान 01 मरीजों की मौत भी हुई है। स्वास्थ्य विभाग द्वारा शाम 6:00 बजे तक जारी हेल्थ बुलेटिन के अनुसार प्रदेश में अब कोरोना संक्रमितों की संख्या 95741 हो गई है। प्रदेश में अब कुल 1455 एक्टिव केस है। प्रदेश में अब कुल 91323 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं, प्रदेश में आज 7105 सैंपलों की रिपोर्ट निगेटिव आई है, जबकि 5544 सैंपल टेस्ट के लिए भेजे गए हैं। वहीं 7276 सैंपलों की रिपोर्ट आनी बाकी है।
आज अल्मोड़ा में 00 ,बागेश्वर में 00,चमोली में 00 ,चम्पाव में 00 देहरादून में 27 हरिद्वार में 06, नैनीताल में 03, पौड़ी गढ़वाल में 00, पिथौरागढ में 00 , रूद्रप्रयाग में 00, टिहरी गढ़वाल में 01, ऊधमसिंहनगर में 01,उत्तरकाशी में 01 नए कोरोना पॉजिटिव मिले
26 जनवरी शाम 6:00 बजे के हेल्थ बुलेटिन के मुताबिक जिलेवार कोरोना संक्रमित मरीजों की कुल संख्या निम्न है-
If a child has a cold, wash his or her toys after play.
Does the otc sildenafil cvs are much better deals than in local stores.
A new influenza vaccine is prepared each year to best match the strains predicted for the coming influenza season.
Pre-register and Access your medical records.
Don’t rush through traffic to check the sildenafil 25 mg at a discount, is there something wrong with the product?
The outlook for aplastic anemia depends on its cause and severity, as well as the health and age of the patient.