आगामी लोकसभा चुनाव 2024 की आहट से पूर्व जहाँ राजनीतिक पार्टियां अपनी तैयारियों में व्यस्त नजर आती हैं, वहीं उत्तराखंड मुख्य निर्वाचन आयोग भी अपनी निर्वाचन नामावलियों को दुरुस्त करने की कवायद में जुटी है। उत्तराखंड के मुख्य निर्वाचन अधिकारी वी षणमुगम ने निर्वाचक नामावली से जुड़ी जानकारियां साझा की है जिसमे पाया गया कि उत्तराखंड में कुल मतदाता संख्या 82 लाख के पार पहुँच गयी है। जानकारी के अनुसार उत्तराखंड में दो लाख मतदाता गायब हैं और निर्वाचन कार्यालय ने इन सभी को नोटिस जारी कर दिया है। राज्य निर्वाचन आयोग की ओर से जारी लिस्ट के मुताबिक गत माह चले विशेष अभियान के दौरान राज्य में 1,01,507 मतदाताओं के नाम वोटर लिस्ट में जोड़े गए हैं। जबकि इस दौरान 1, 25,574 नाम हटाए गए हैं।
आईये जानते हैं क्या हैं मतदाता सूची के विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण के आंकड़े—
शुक्रवार को मुख्य निर्वाचन अधिकारी डॉ. वी षणमुगम ने विशेष पुनरीक्षण के बाद मतदाताओं, मतदेय स्थलों आदि से संबंधित जानकारी प्रेस वार्ता में दी।जिसमे बताया गया कि एक जनवरी 2024 की अर्हता तिथि के आधार पर कराए गए मतदाता सूची के विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण के शुक्रवार को जारी आंकड़ों के मुताबिक वर्तमान में राज्य में कुल मतदाताओं की संख्या 8143501 है। इनमें 42189089 पुरुष 3925143 महिलाएं और 269 ट्रांसजेंडर हैं। इससे पहले एक जनवरी 2023 की अर्हता तिथि के आधार पर जारी आंकड़ों में मतदाताओं की कुल संख्या 8167568 थी।
उन्होंने बताया कि नए मतदाताओं के पंजीकरण के लिए चार-पांच नवम्बर के साथ ही 25 और 26 नवम्बर को विशेष कैंप आयोजित किये जाएंगे जिसमे बीएलओ दिन भर अपने बूथ पर उपलब्ध रहेंगे। 26 दिसंबर को दावे आपत्तियों के निस्तारण के बाद पांच जनवरी को लोकसभा चुनावों के लिए अंतिम वोटर लिस्ट जारी की जाएगी। आयोग ने शुक्रवार को ही राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ बैठक में उन्हें भी वोटर लिस्ट के आंकड़े उपलब्ध करा दिए हैं।
मुख्य निर्वाचन कार्यालय के अनुसार प्रदेश में 18 से 19 उम्र के 42,562 मतदाता, 20 से 29 उम्र के 15,95,824 मतदाता, 30 से 39 उम्र के 22,56,990 मतदाता, 40 से 49 उम्र के 17,16,260 मतदाता, 50 से 59 उम्र के 11,96,140 मतदाता, 60 से 69 उम्र के 7,54,938 मतदाता, 70 से 79 उम्र के 40,20,626 मतदाता और 80 साल से ज्यादा उम्र के 1,60,161 मतदाताओं की संख्या है।
दो लाख वोटरों पर निर्वाचन आयोग की तलवार लटकी नजर आ रही है, लम्बे समय स गैरहाज़िर 1,91,376 वोटर को नोटिस भेजकर अपना पक्ष रखने को कहा गया है। बताया गया कि प्रदेश में इस बार निर्वाचन कार्यालय की ओर से बूथ-बूथ में घर-घर सर्वेक्षण कराया गया। निर्वाचक नामावली पर गौर करें तो मौजूदा समय में उत्तराखंड में 81,43,501 मतदाता हैं. जबकि, इस बार 1,91,376 लोगों को नोटिस जारी किया गया है।
बताया गया कि प्रदेश में इस बार निर्वाचन कार्यालय की ओर से बूथ-बूथ में घर-घर सर्वेक्षण कराया गया। इन मिसिंग मतदाताओं के बारे में आसपास के गांव, मोहल्ले वालों ने उनके वहां न होने की बात कही है। गैरहाजिर वोटरों को सात दिनों के भीतर अपना पक्ष रखने को कहा गया है। अधिकारियों के अनुसार पक्ष नहीं मिलने पर आयोग इन मतदाताओं के नाम मतदाता सूची से हटा सकता है।
उत्तराखंड राज्य के जिलेवार मतदाता—
जिला – पुरुष – महिला – ट्रांसजेंडर
उत्तरकाशी – 123554 – 1167645 – 02
चमोली – 152093 – 146318 – 02
रुद्रप्रयाग – 95815 – 97919 – 00
टिहरी – 270083 – 256457 – 03
देहरादून -781672 – 718145 – 76
हरिद्वार – 754214 – 671481 – 133
पौड़ी – 291675 – 280024 – 07
पिथौरागढ़ – 185418 – 183171 – 03
बागेश्वर -109981 – 106546 – 00
अल्मोड़ा – 272479 – 258713 – 03
चंपावत – 106362 – 97475 – 00
नैनीताल – 403082 – 371816 – 08
उधमसिंह नगर – 671661 – 619433 – 32
गौर हो कि 4 ,5, 25 और 26 नवंबर को मतदाता बनाने का विशेष अभियान चलाया जाएगा , जिसमें बीएलओ बूथ पर उपलब्ध रहेंगे। अंतिम मतदाता सूची का प्रकाशन अगले साल पांच जनवरी को किया जाएगा। इसी सूची के आधार पर लोकसभा चुनाव होने हैं।
उत्तराखंड में इस साल नहीं हो पाएंगे निकाय चुनाव, अभी तैयारियां हैं अधूरी