आज अगर “तबादलों का दिन” कहा जाये तो कोई अतिशयोक्ति नही होगी तबादलों की फ़ेरस्ती में आज लोनिवि में छह मुख्य अभियंताओं का तबादला कर दिया गया है। सचिव आरके सुधांशु की मंजूरी के बाद तबादला लिस्ट जारी की गई। चीफ इंजीनियर अयाज अहमद को विभागाध्यक्ष लोक निर्माण विभाग देहरादून से क्षेत्रीय मुख्य अभियंता लोक निर्माण विभाग पौडी लाया गया है। शरद कुमार बिडला को मुख्य अभियंता एडीबी पीएमयू देहादून व विश्व बैंक के चार्ज से हटाकर मुख्य अभिय़ंता राष्ट्रीय राजमार्ग के पद पर लाया गया है। इंजीनियर प्रमोद कुमार मुख्य अभियंता राष्ट्रीय राजमार्ग से क्षेत्रीय मुख्य अभियंता लोक निर्माण विभाग अल्मोडा भेजे गये है। इंजीनियर गोर्कण सिंह पांगती को पौडी से एचओडी लोक निर्माण विभाग देहरादून के पद पर लाया गया है। एनपी सिंह को लोक निर्माण विभाग टिहरी 8 वाँ वृत्त से प्रभारी क्षेत्रीय मुख्य अभियंता लोक निर्माण विभाग के पद पर लाया गया।