रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने की सोल ऑफ स्टील अभियान की शुरुआत, कहा जब भी देश को जरूरत पड़ी उत्तराखंड के वीरों ने अपने अदम्य साहस और वीरता का परिचय दिया

Spread the love

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने 14 जनवरी को देहरादून में केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह की उपस्थिति में “सोल ऑफ स्टील” एल्पाइन चैलेंज प्रतियोगिता के उद्घाटन समारोह में प्रतिभाग किया। इससे पहले मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने जौलीग्रांट एयरपोर्ट पर केन्द्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह का स्वागत किया। रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह के साथ सीडीएस जनरल अनिल चौहान भी देहरादून पहुंचे, सीडीएस बनने के बाद जनरल चौहान का यह पहला दून दौरा है।
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह एवं सीएम धामी ने देहरादून में गढ़ी कैंट स्थित चीड़बाग में बने शौर्य स्थल का उद्घाटन किया और पुष्प चक्र अर्पित कर उत्तराखण्ड के वीरगति प्राप्त योद्धाओं को श्रद्धांजलि दी। “उत्तराखंड वार मेमोरियल ट्रस्ट” की ओर से बनाए गए इस शौर्य स्थल पर प्रदेश के सभी बलिदानी सैनिकों के नाम अंकित हैं।
इस दौरान रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने शौर्य स्थल का अवलोकन करने के साथ ही शहीदों के परिजनों से मुलाकात भी की। शौर्य स्थल का लोकार्पण करने के बाद रक्षा मंत्री ने शहीद जसवंत सिंह मैदान में वेटरन रैली में प्रतिभाग करते हुए पूर्व सैनिकों व वीर नारियों को संबोधित किया और “सोल ऑफ स्टील” एल्पाइन चैलेंज प्रतियोगिता का शुभारंभ किया।
इस “सोल ऑफ स्टील” एल्पाइन चैलेंज प्रतियोगिता का आयोजन क्लौ(CLAW) ग्लोबल और सेना के संयुक्त प्रयासों से देहरादून में साहसिक खेलों के प्रति आम लोगों की रुचि को बढ़ावा देने के लिए किया जा रहा है। इस अवसर पर रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि जब भी इस देश को जरूरत पड़ी है, उत्तराखंड के वीरों ने देश की एकता, अखंडता और संप्रभुता की रक्षा के लिए अपने अदम्य साहस और वीरता का परिचय दिया है। रक्षा मंत्री ने कहा कि जब मैं आप जैसे देश के वीरों के बीच पहुंचता हूं तो मेरा शीश श्रद्धा से झुक जाता है। आपकी वीरता और बलिदान के दृश्य मेरी आंखों के सामने चमकते रहते हैं। आपने हमारे देश की सीमाओं की रक्षा करते हुए देश की एकता और अखंडता को बनाए रखा है।
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि आज भारत पहले जैसा भारत नहीं रहा। एक वक्त था जब अंतरराष्ट्रीय मंचों पर उसकी बातों को उस गंभीरता से नहीं लिया जाता था, जिस तरह लिया जाना चाहिए। पर अब उसकी हर बात कान खोलकर सुनी जाती है। कहा कि विश्व में भारत की छवि अब एक शक्तिशाली राष्ट्र की है।इस दौरान सीएम धामी ने कहा कि, राष्ट्र सर्वोपरि की भावना से ओत-प्रोत हमारे वीर सैनिकों ने सदैव ही देश की आन बान और शान को हमेशा अक्षुण रखने का काम किया है देवभूमि उत्तराखंड ने अनेक वीर सैनिक इस देश को दिए हैं, जिन्होंने हमेशा अदम्य साहस से सम्पूर्ण विश्व को दिखा दिया है की शांति का उपदेश देने वाली हमारी पूण्य भूमि समय आने पर अपने शौर्य और पराक्रम से दुश्मनों को मुंह तोड़ जवाब देने की पूरी शक्ति रखती है जिसका परिणाम है कि कोई भी दुश्मन अब हमारी और नजर उठाने की कोशिश भी नहीं करता। हमारी सरकार सैनिक कल्याण के लिए निरंतर कार्यरत है और हमने तय किया है की सैन्य धाम का निर्माण कार्य हम दिसंबर माह तक पूरा कर देंगे। सीएम धामी ने कहा हमारी सरकार का प्रयास रहा है की आने वाली पीढ़ी सैनिकों के शौर्य, पराक्रम और वीरता से भली भांति परिचित हो सके।

Spread the love