देहरादून: मूक-बधिर युवती से हलवाई द्वारा दुष्कर्म, आरोपी गिरफ्तार
देहरादून: राजधानी देहरादून के पटेलनगर कोतवाली क्षेत्र में पित्थूवाला स्थित एक मिठाई की दुकान पर मूक-बधिर युवती से दुष्कर्म का मामला सामने आया है। पुलिस ने आरोपी हलवाई संजय शर्मा को गिरफ्तार कर उसके खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, पीड़िता दुकान में सफाई का काम करती थी, जबकि आरोपी वहां हलवाई के तौर पर काम करता था। तीन अगस्त को जब पीड़िता दुकान के पहले तल पर सफाई कर रही थी, उसी दौरान आरोपी उसके पीछे-पीछे गया और उसके साथ दुष्कर्म किया।
घर लौटने पर पीड़िता ने इशारों के माध्यम से परिजनों को पूरी घटना की जानकारी दी, जिसके बाद उन्होंने कोतवाली पटेलनगर में शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए आरोपी को हिरासत में लिया और पीड़िता का मेडिकल परीक्षण शुरू कर दिया।
पटेलनगर कोतवाली प्रभारी निरीक्षक चंद्रभान अधिकारी ने बताया कि पीड़िता बोलने में सक्षम नहीं है और केवल हाथों के इशारों से ही अपनी बात रख सकती है। ऐसे में उसके बयान दर्ज करने के लिए सांकेतिक भाषा समझने वाले एक्सपर्ट की नियुक्ति की जाएगी। महिला दारोगा को निर्देशित किया गया है कि मेडिकल की प्रक्रिया जल्द से जल्द पूरी की जाए।