देहरादून: बाइक पर निकले डीएम और एसएसपी, महिला सुरक्षा और शहर की व्यवस्थाओं का लिया जायजा

Our News, Your Views

देहरादून में सोमवार को जिलाधिकारी सविन बंसल और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) अजय सिंह एक ही बाइक पर सवार होकर शहर की व्यवस्थाओं का निरीक्षण करते नजर आए। उनके साथ पुलिस का काफिला भी था। यह निरीक्षण महिला सुरक्षा, यातायात व्यवस्था, अतिक्रमण, ड्रेनेज और अन्य जन सुविधाओं की स्थिति का जायजा लेने के लिए किया गया।

चित्र साभार – सोशल मीडिया

महिला सुरक्षा पर विशेष जोर—

महिला सुरक्षा के दृष्टिकोण से डीएम और एसएसपी ने पिंक बूथ और पिंक टॉयलेट की संभावनाओं का निरीक्षण किया। पिंक बूथ महिलाओं की सुरक्षा के लिए समर्पित हेल्प डेस्क हैं, जहां महिला पुलिस तैनात होगी और महिला अपराधों से जुड़ी शिकायतों का त्वरित निस्तारण किया जाएगा।
पलटन बाजार में पहले से ही एक पिंक बूथ स्थापित किया जा चुका है। डीएम ने बताया कि इस पहल को शहर के अन्य हिस्सों जैसे गांधी पार्क, एमकेपी चौक, और लालपुल पर भी लागू किया जाएगा। इसके साथ ही लालपुल स्थित पुलिस बूथ पर पिंक टॉयलेट निर्माण का प्रस्ताव मांगा गया है।

चित्र साभार – सोशल मीडिया

शहर का निरीक्षण रूट—

डीएम और एसएसपी का निरीक्षण रूट घंटाघर से शुरू होकर एमकेपी चौक, आराघर, रिस्पना पुल, कारगी चौक, आईएसबीटी, लालपुल, सहारनपुर चौक और प्रिंस चौक तक रहा। इस दौरान उन्होंने यातायात व्यवस्था, सड़कों की स्थिति, ड्रेनेज, अतिक्रमण, पार्किंग और चौराहों के सौंदर्यीकरण का निरीक्षण किया।

ड्रेनेज और जलभराव की समस्या—

चित्र साभार – सोशल मीडिया

रिस्पना पुल, आईएसबीटी और प्रिंस चौक पर मानसून के दौरान होने वाले जलभराव को लेकर डीएम ने संबंधित अधिकारियों को प्लान तैयार करने के निर्देश दिए। डीएम ने कहा कि अगले मानसून से पहले इन समस्याओं का समाधान सुनिश्चित किया जाएगा। आईएसबीटी पर सड़क चौड़ीकरण और ड्रेनेज के लिए एनएच और लोनिवि से प्रस्ताव मांगा गया है।

चित्र – ओम जोशी

अन्य दिशा-निर्देश—

  • यातायात लाइटों की मरम्मत और नए चौराहों पर लाइट लगाने के प्रस्ताव पुलिस विभाग से मांगे गए।
  • आईएसबीटी क्षेत्र में भूमि अधिग्रहण कर सड़क चौड़ीकरण की योजना बनाने के निर्देश दिए गए।
  • शहर के सौंदर्यीकरण और यातायात सुधार के लिए अन्य विभागों से समन्वय बनाने को कहा गया।

पिंक बूथ का विस्तार—

पलटन बाजार में पिंक बूथ की सफलता के बाद डीएम ने इसे शहर के अन्य हिस्सों में स्थापित करने की योजना बनाई है। खासकर बाजार, मॉल, स्कूल-कॉलेज जैसे संवेदनशील क्षेत्रों में इन बूथों की जरूरत पर जोर दिया गया।

डीएम और एसएसपी की पहल—

डीएम सविन बंसल और एसएसपी अजय सिंह ने संयुक्त रूप से इस निरीक्षण के माध्यम से शहर में महिला सुरक्षा और यातायात सुधार की दिशा में बड़ी पहल की है। जनता ने इस पहल की सराहना की है और उम्मीद जताई है कि इससे शहर की समस्याओं का समाधान तेजी से होगा।


Our News, Your Views