देहरादून के वसंत विहार क्षेत्र में आठ दिन पहले हुई गर्भवती महिला की माैत का राज खुलने की उम्मीद जागी है, विवाहिता की संदिग्ध परिस्थितियों में हुई मौत के बाद मजिस्ट्रेट के सामने कब्रिस्तान में कब्र खोद कर शव निकाला गया। पुलिस ने परिजनों के मुकदमा दर्ज करवाने के बाद अब हत्या की आशंका को देखते हुए महिला का शव कब्र से निकलवाया है। इस दौरान पूरी प्रक्रिया की वीडियोग्राफी भी की गई।
मिली जानकारी के अनुसार बिजनौर निवासी 29 वर्षीय फराह का निकाह 13 साल पहले देहरादून के सलीम के साथ हुआ था। निकाह के कुछ दिनों बाद ही सलीम नौकरी के लिए सऊदी चला गया था, जो कि बीच-बीच में आया करता था। हालांकि जब फराह की मौत हुई तब पति सलीम सऊदी में ही था, जो कि मौत की खबर के बाद दूसरे दिन देहरादून पहुंचा था।
ससुराल वालों ने मायके पक्ष को बताया था कि महिला ने जहर खाकर आत्महत्या की है, लेकिन परिजनों के मुताबिक विवाहिता के शरीर पर कई जगह चोट के निशान थे, पुलिस ने ससुराल पक्ष के लोगों पर शक के आधार पर जरीफ, शहनाज, शोएब, शाहरुख और सुहैल के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी।
कब्रिस्तान में कब्र से महिला का शव बाहर निकालने की कार्रवाई के दौरान ससुराल पक्ष के साथ ही मायके वाले भी मौजूद रहे। एसएसपी अजय सिंह बताते है कि जांच के लिए शव का पोस्टमार्टम कराना आवश्यक है। लिहाजा, कब्र से शव निकलवाया गया है। जल्द पूरे मामले की सच्चाई सामने आएगी।