देहरादून: जन सेवा केंद्र लूटकांड के दो आरोपी मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार, तीसरे की तलाश जारी

Our News, Your Views

देहरादून/ 11 मार्च को रायपुर क्षेत्र के जैन प्लॉट के पास स्थित जन सेवा केंद्र में हुई लूट की गुत्थी सुलझाते हुए पुलिस ने दो बदमाशों को मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार कर लिया है। इनमें से एक बदमाश के हाथ और पैर में गोली लगी है, जिसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। तीसरे आरोपी की तलाश अभी भी जारी है।

कैसे हुई थी लूट की वारदात?—

घटना के दिन तीन बदमाशों ने दिनदहाड़े जन सेवा केंद्र में धावा बोल दिया और तमंचे के बल पर संचालक से दो लाख रुपये लूट लिए। सीसीटीवी फुटेज में साफ दिखाई दिया कि बदमाशों ने महज 50 सेकेंड में वारदात को अंजाम दिया। संचालक ने भागकर बदमाशों को रोकने की कोशिश की, लेकिन उन्होंने स्कूटी से टक्कर मारकर उसे गिरा दिया और फरार हो गए।

पुलिस की कार्रवाई और मुठभेड़—

पुलिस ने लूट की वारदात के बाद से ही बदमाशों की तलाश शुरू कर दी थी। मुखबिरों की सूचना पर रविवार देर रात रानीपोखरी थाना क्षेत्र में चेकिंग के दौरान स्कूटी सवार बदमाशों को रोकने का प्रयास किया गया। बदमाशों ने रुकने के बजाय जंगल की ओर भागने की कोशिश की। जब पुलिस ने पीछा किया, तो बदमाशों ने फायरिंग शुरू कर दी। जवाबी कार्रवाई में एक बदमाश के हाथ और पैर में गोली लगी, जबकि दूसरा मौके पर ही गिरफ्तार कर लिया गया।

गिरफ्तार बदमाशों की पहचान—

गिरफ्तार आरोपियों की पहचान साहिल और कामिल, निवासी मोहल्ला सासनगंज, थाना चांदपुर, जिला बिजनौर (उत्तर प्रदेश) के रूप में हुई है। पुलिस के मुताबिक, दोनों आरोपियों के खिलाफ पहले भी कई मामले दर्ज हैं। मुठभेड़ के दौरान पुलिस ने बदमाशों के पास से एक चोरी की मोटरसाइकिल, एक देसी तमंचा, चार जिंदा कारतूस और दो खोखा कारतूस बरामद किए हैं।

एसएसपी ने दी जानकारी—

एसएसपी अजय सिंह ने बताया कि पुलिस लंबे समय से इन बदमाशों की तलाश में थी। लूट के बाद मुखबिर तंत्र को सक्रिय किया गया था, जिससे पुलिस को बदमाशों तक पहुंचने में सफलता मिली। घायल बदमाश को जौलीग्रांट अस्पताल में भर्ती कराया गया है और उससे पूछताछ की जा रही है। वहीं, तीसरे आरोपी की तलाश जारी है।

पुलिस अब इस मामले से जुड़े अन्य सुरागों की जांच कर रही है, ताकि लूटकांड में शामिल अन्य आरोपियों को भी जल्द से जल्द पकड़ा जा सके।


Our News, Your Views