यूपीएससी रिजल्‍ट में 19वीं रैंक हासिल कर दीक्षा ने बढ़ाया उत्तराखंड का मान, पहले ही प्रयास में हासिल की सफलता

Our News, Your Views

यूपीएससी सिविल सेवा परीक्षा का फाइनल रिजल्‍ट सोमवार को जारी कर दिया गया है। वरिष्ठ भाजपा नेता व भाजपा प्रवक्ता सुरेश जोशी की बेटी ने इस परीक्षा को पास कर प्रदेश का मान बढ़ाया है। भाजपा नेता की बेटी दीक्षा जोशी ने ऑल इंडिया रैंक 19वीं हासिल की है।
संघ लोक सेवा आयोग की ओर से जारी किए गए परिणाम के अनुसार इस परीक्षा में कुल 685 उम्मीदवारों का चयन किया गया है। इनमें से 244 सामान्य वर्ग से, 73 ईडब्ल्यूएस, 203 ओबीसी, 105 एससी और 60 एसटी वर्ग के उम्मीदवारों का चयन हुआ है।
उत्तराखंड में भाजपा प्रदेश प्रवक्ता सुरेश जोशी की बेटी दीक्षा जोशी ने भी यूपीएससी परीक्षा में शानदार प्रदर्शन करते हुए 19वीं रैंक हासिल की है। अपने पहले ही प्रयास में सफलता पाने वाली उत्तराखंड की बेटी दीक्षा जोशी ने अपनी हाईस्कूल तक की पढ़ाई पिथौरागढ़ के मल्लिकार्जुन स्कूल से की है। देशभर में 19वीं रैंक हासिल कर दीक्षा ने प्रदेश का मान बढ़ाया है। पिथौरागड़ निवासी सुरेश जोशी की बेटी को मिली इस कामयाबी के बाद क्षेत्र में खुशी की लहर है। परिणाम घोषित होने के बाद से ही घर में जश्न का माहौल है।
सिविल सेवा परीक्षा 2021 के परिणाम के अनुसार श्रुति शर्मा ने ऑल इंडिया रैंक-1 प्राप्त की है। वहीं, दूसरे स्थान पर अंकिता अग्रवाल और गामिनी सिंगला रही हैं। इस साल तीनों ही टॉपर लड़कियां बनी हैं। वहीं उत्तराखंड की बेटी  दीक्षा जोशी ने भी देशभर में 19वीं रैंक हासिल कर प्रदेश का मान बढ़ाया है। परिणाम जारी होने के बाद से भाजपा नेता के घर में खुशी का माहौल है।
रिजल्‍ट यूपीएससी की आफिशियल वेबसाइट upsc.gov.in पर देखी जा सकती है।

Our News, Your Views