हरिद्वार में डॉक्टर गोपाल गुप्ता हत्याकांड का खुलासा, मुठभेड़ में दो आरोपी घायल, एक गिरफ्तार

Our News, Your Views

हरिद्वार, 12 फरवरी/ जनपद के जिला अस्पताल के संविदा चिकित्सक डॉ. गोपाल गुप्ता की हत्या में शामिल तीन आरोपियों को बहादराबाद पुलिस ने मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार कर लिया है। मंगलवार देर रात चेकिंग के दौरान पुलिस को देखते ही बदमाशों ने फायरिंग शुरू कर दी। जवाबी कार्रवाई में दो आरोपियों के पैरों में गोली लगी, जबकि तीसरे आरोपी को पुलिस ने मौके पर ही दबोच लिया।

(SOURCE COURTESY – DIGITAL MEDIA)

कैसे हुआ था डॉक्टर गोपाल गुप्ता का मर्डर?

पुलिस के अनुसार, 31 जनवरी को जिला अस्पताल के डॉक्टर गोपाल गुप्ता की हत्या कर शव को बहादराबाद क्षेत्र की डिफेंस कॉलोनी के पास झाड़ियों में फेंक दिया गया था। डॉक्टर के पिता राजकुमार ने अज्ञात लोगों के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कराया था। मामले की जांच के लिए छह टीमों का गठन किया गया था। सीसीटीवी फुटेज और मोबाइल कॉल डिटेल के आधार पर पुलिस को कुछ संदिग्धों के सुराग मिले थे।

(SOURCE COURTESY – DIGITAL MEDIA)

आरोपी मंगलवार देर रात बहादराबाद थाना क्षेत्र में पुलिस चेकिंग के दौरान तीन संदिग्ध बाइक से कलियर की ओर से कोर कॉलेज की तरफ आते दिखे। पुलिस ने जब उन्हें रोकने की कोशिश की, तो आरोपियों ने गोली चला दी और खेतों की तरफ भागने लगे। पुलिस टीम ने घेराबंदी कर जवाबी फायरिंग की, जिसमें दो बदमाश मुदस्सिर और समीर के पैर में गोली लगी, जबकि तीसरे आरोपी अशरफ को पुलिस ने मौके पर ही पकड़ लिया। घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

(SOURCE COURTESY – DIGITAL MEDIA)

घटनास्थल पर पहुंचे एसएसपी प्रमेंद्र डोभाल और एसपी सिटी पंकज गैरोला ने मुठभेड़ का जायजा लिया और गिरफ्तार आरोपियों से पूछताछ की। पुलिस कप्तान ने अपराधियों को पकड़ने वाली टीम को शाबाशी दी। पुलिस के मुताबिक, पकड़े गए आरोपियों ने डॉक्टर की हत्या करने की बात स्वीकार कर ली है। उनके पास से मृतक डॉक्टर की मोटरसाइकिल और अन्य सामान भी बरामद हुआ है।

(SOURCE COURTESY – DIGITAL MEDIA)

पुलिस गिरफ्तार बदमाश मुदस्सिर और समीर देवबंद, जिला सहारनपुर (उत्तर प्रदेश) के निवासी हैं, जबकि तीसरा आरोपी अशरफ गाजियाबाद का रहने वाला है। पुलिस अब आरोपियों के आपराधिक रिकॉर्ड की जांच कर रही है। 


Our News, Your Views