राज्यसभा जाएंगी डा. कल्पना सैनी, उत्तराखंड से डॉ कल्पना सैनी  के नाम पर मुहर

Our News, Your Views

बीजेपी हाईकमान ने राज्यसभा के लिए उम्मीदवारों की लिस्ट जारी कर दी है जिसमें उत्तराखंड से राज्यसभा उम्मीदवार के लिए डॉ कल्पना सैनी का नाम तय किया गया है। आज बीजेपी हाईकमान में अलग-अलग राज्यों के लिए राज्यसभा उम्मीदवारों की सूची जारी की। जिसमें उत्तराखंड से डॉ कल्पना सैनी  के नाम पर मुहर लगाई गई है।

भाजपा के राष्ट्रीय नेतृत्व ने प्रदेश भाजपा से दावेदारों के नाम का पैनल मांगा था। भाजपा के केंद्रीय संसदीय बोर्ड की बैठक में प्रत्याशी के लिए डा कल्पना सैनी के नाम पर मुहर लगी। बता दें कि उत्तराखंड से राज्यसभा की तीन सीटों में से वर्तमान में दो भाजपा के पास हैं। रिक्त हो रही तीसरी सीट का प्रतिनिधित्व कांग्रेस के प्रदीप टम्टा कर रहे हैं। इस सीट के लिए 10 जून को चुनाव होना है।

गौरतलब है कि बीजेपी के पास राज्यसभा भेजे जाने के लिए नामों की लंबी फेहरिस्त थी, जिसमे राज्यसभा के लिए पूर्व मुख्यमंत्री विजय बहुगुणा और पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत का नाम सबसे आगे चल रहे थे। वहीं मुख्यमंत्री के लिए चंपावत की सीट छोड़ने के बाद पूर्व विधायक कैलाश गहतोड़ी नाम भी आगे किया जा रहा था। इनके अतिरिक्त एक लंबी फ़ेहरिस्त में पैनल में जो नाम भेजे गए थे उनमें अनिल गोयल, कुलदीप कुमार, ज्योति प्रसाद गैरोला, केदार जोशी, कल्पना सैनी, श्यामवीर सैनी और आशा नौटियाल के नाम शामिल थे। इस बार उत्तराखंड से भाजपा ने राज्यसभा के लिए डॉ कल्पना सैनी को चुना है।
बता दें 24 मई को चुनाव आयोग ने राज्यसभा चुनाव की अधिसूचना जारी की थी। 31 मई तक उम्मीदवारों के नामांकन होंगे। 10 जून को राज्यसभा सीट के लिए मतदान होगा।
ध्यान रहे कि शिक्षाविद् डा सैनी वर्तमान में उत्तराखंड पिछड़ा वर्ग आयोग की अध्यक्ष हैं। राज्य विधानसभा में भाजपा के पास दो-तिहाई बहुमत होने के चलते उनकी जीत तय मानी जा रही है। इसके साथ ही पिछले कई दिनों से चल रही कयासबाजी पर भी विराम लगा है, जिसमें संभावना जताई गई थी कि भाजपा राज्य के बाहर से भी प्रत्याशी उतार सकती है। मूल रूप से हरिद्वार जिले के ग्राम शिवदासपुर-तेलीवाला (रुड़की) निवासी डा सैनी हरिद्वार जिले में भाजपा के बड़े चेहरों में शामिल हैं।

Our News, Your Views