भारी बारिश के चलते कॉर्बेट टाइगर रिजर्व में डे सफारी अगले आदेश तक बंद

Our News, Your Views

भारी बारिश के चलते कॉर्बेट टाइगर रिजर्व में डे सफारी अगले आदेश तक बंद

रामनगर। उत्तराखंड में लगातार हो रही भारी बारिश ने आम जनजीवन के साथ-साथ पर्यटन गतिविधियों पर भी असर डालना शुरू कर दिया है। विश्व प्रसिद्ध जिम कॉर्बेट टाइगर रिजर्व प्रशासन ने पर्यटकों की सुरक्षा को देखते हुए डे सफारी संचालन को अगले आदेश तक बंद करने का निर्णय लिया है।

कॉर्बेट टाइगर रिजर्व के निदेशक साकेत बडोला ने बताया कि इस समय पार्क के गर्जिया, ढेला और झिरना पर्यटन जोन में सफारी का संचालन हो रहा था, जहां पर्यटक सुबह और शाम की पाली में जंगल सफारी का आनंद लेते थे। लेकिन लगातार बारिश और जिला प्रशासन की ओर से जारी अलर्ट को देखते हुए पर्यटकों की सुरक्षा को सर्वोपरि मानते हुए सफारी को अस्थायी रूप से रोक दिया गया है।

उन्होंने कहा कि बुधवार को भी प्रशासन ने भारी बारिश के चलते अलर्ट जारी किया था, जिसके कारण सुबह की पाली में सफारी का संचालन नहीं किया गया। मौसम की स्थिति अत्यधिक अनिश्चित है और ऐसे में किसी भी प्रकार का जोखिम लेना उचित नहीं होगा। उन्होंने स्पष्ट किया कि जैसे ही हालात सामान्य होंगे, सफारी को फिर से शुरू कर दिया जाएगा।

कॉर्बेट टाइगर रिजर्व हर साल लाखों देशी-विदेशी पर्यटकों को आकर्षित करता है। यहां आने वाले पर्यटक बाघ, हाथी, गुलदार समेत कई दुर्लभ वन्यजीवों को देखने का रोमांचक अनुभव लेते हैं। मगर बारिश के मौसम में जंगल की पगडंडियां फिसलन भरी हो जाती हैं और नदी-नाले अचानक उफान पर आ जाते हैं, जिससे पर्यटकों और सफारी वाहनों के लिए खतरा बढ़ जाता है।

बारिश से सफारी बंद होने का असर सीधे तौर पर पर्यटन कारोबार से जुड़े लोगों पर पड़ रहा है। गाइड, जीप संचालक, होटल और रिसॉर्ट व्यवसायियों की आय इस दौरान प्रभावित होती है। हालांकि स्थानीय लोग और पर्यटन से जुड़े हितधारक मानते हैं कि जान-माल की सुरक्षा सर्वोपरि है और प्रशासन का यह फैसला स्वागत योग्य है।


Our News, Your Views