सिलक्यारा सुरंग में 41 मजदूरों को निकालने की कोशिश लगातार जारी, ग्राउंड जीरो पर सीएम धामी

Spread the love

देश-विदेश की निगाहें इस वक्त उत्तराखंड पर ठहरी हुई हैं, सवाल है की कैसे इस मुश्किल घडी पर काबू पाया जा सके। उत्तराखंड सरकार भी इस मुश्किल चुनौती से पार पाने को लगातार लड रही है। राज्य सरकार ने केंद्र के साथ समन्वय बनाकर पूरा जोर लगाया हुआ है। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ग्राउंड जीरो पर लगातार हरकत में हैं वह पल-पल की घटनाओं पर नज़र बनाएं हुए हैं।

मुख्यमंत्री धामी सिल्क्यारा टनल में
मुख्यमंत्री धामी ग्राउंड ज़ीरो पर, वह पल पल की अपडेट से रूबरू हो रहे हैं…

41 जिंदगियों को बचाने की जद्दो जहद में मुख्यमंत्री धामी उत्तरकाशी में ही डटे हैं बता दें की इन दिनों वह उत्तरकाशी में ही अपना कैंप ऑफिस लगाए हैं । युद्धस्तर पर रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया जा रहा है। हालांकि अभियान में लगातार अड़चनें आ रही हैं, जिसकी वजह से रेस्क्यू ऑपरेशन में देरी हो रही है। देश उम्मीद लगाए बैठा है कि जल्द से जल्द मजदूर सही सलामत टनल से बाहर निकल आएंगे।

सिलक्यारा टनल में फंसे श्रमिकों को बचाने के लिए चल रहे रेस्क्यू ऑपरेशन का मौके से निरीक्षण करते मुख्यमंत्री…

मंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि कठिन परिस्थितियों में सरकार पूरी शिद्दत के साथ रेस्क्यू कार्य में जुटी है। पाइप में फंसी ऑगर मशीन को जल्द ही काट के निकाल लिया जाएगा। जिसके लिए हैदराबाद से प्लाज्मा कटर भी मंगाया गया है।

श्रमिकों तक स्वास्थ्य हेतु खान-पान की जद्दो-जहद…

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि उन्होंने स्वयं कम्युनिकेशन सिस्टम के माध्यम से अंदर फंसे लोगों से बात की है। अंदर फंसे सभी श्रमिक स्वस्थ हैं। उन्होंने कहा केंद्र एवं राज्य सरकार द्वारा समन्वय बनाते हुए सभी संभव विकल्पों पर कार्य किया जा रहा है।

सिलक्यारा सुरंग में फंसे श्रमिकों की सकुशलता के लिए बुधवार से मातली में ही डटे हैं मुख्यमंत्री धामी…

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि केंद्र एवं राज्य सरकार की विभिन्न एजेंसियां हर संभव प्रयास कर रहे हैं। दुनिया भर के विशेषज्ञों का इसमें तकनीकी सहयोग लिया जा रहा है। उन्होंने कहा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी निरंतर स्थिति पर नजर बनाए हुए हैं। उन्होंने कहा रेस्क्यू कार्य में किसी भी तरह की अड़चन न आये, इसके लिए पहले से ही सेना के अलावा देश और विदेश की विशेषज्ञ तकनीकी एजेसियों की मदद ली गई है।

उम्मीद है की केंद्र और राज्य के कदमताल मिशन में कामयाबी की एक नयी कहानी लिखेंगे…

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि रेस्क्यू कार्य में तकनीकी और संसाधनों की कोई कमी नहीं है। उन्होंने कहा सरकार की प्राथमिकता सुरंग में फंसे सभी श्रमिकों को सुरक्षित निकालना है। यह कार्य काफी चुनौतीपूर्ण है, बावजूद सभी केंद्रीय और राज्य की एजेंसियां दिन-रात काम कर रही है।

टनल में एसडीआरएफ द्वारा स्थापित ऑडियो कम्युनिकेशन सेटअप के माध्यम से अंदर फंसे श्रमिकों में से बात कर उनका हौसला आफजाई कर रहे हैं धामी…

इस दौरान कैबिनेट मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल, मुख्य सचिव एसएस संधू, सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय (भारत सरकार) के सचिव अनुराग जैन, मौजूद रहे।


Spread the love