छोटे और बड़े पर्दे के मशहूर कलाकार अनुपम श्याम का रविवार को निधन हो गया है वह 63 साल के थे उनके शरीर के कई अंगों ने काम करना बंद कर दिया था। टीवी सीरियल प्रतिज्ञा में “ठाकुर सज्जन सिंह” का किरदार निभा कर वह टीवी की दुनिया मे  घर-घर में पॉपुलर हो गए थे,वह पिछले साल से किडनी की बीमारी से जूझ रहे थे। अनुपम श्याम आयुष आईसीयू में थे और उन्हें वेंटिलेटर पर रखा गया था उनका मल्टी ऑर्गन फेल्योर के कारण उनका निधन हुआ। अनुपम शाम को पिछले साल मार्च में किडनी की समस्या के चलते अस्पताल में भर्ती कराया गया था उनके भाई ने अपील की मदद की थी क्योंकि वे अस्पताल के बिल का भुगतान नहीं कर पा रहे थे। उनकी नियमित रूप से डायलिसिस करवाई जा रही थी, बीमारी से झुझते हुए भी इसी साल टीवी सीरियल मन की आवाज प्रतिज्ञा के सीजन 2 लॉन्च होने पर वह काम पर वापस आ गए थे जाहिर तौर पर अपनी शूटिंग पूरी करते थे और फिर हफ्ते में तीन बार डायलिसिस के लिए जाते थे।

वह दूसरे सीजन में अपने फैंस को निराश नहीं करना चाहते थे उनका कहना था कि वह जिंदगी की जंग लड़ रहे हैं, और अब अब प्रतिज्ञा शो के साथ में फिर से दर्शकों को मनोरंजन करना चाहता हूं।
उत्तर प्रदेश के प्रतापगढ़ के रहने वाले अनुपम श्याम ने अपने करियर की शुरुआत साल 1993 में की थी। वह लखनऊ की भारतेंदु एकेडमी ऑफ ड्रामेटिक आर्ट्स के पूर्व छात्र रहे हैं। उनकी भूमिका “दस्तक”, “दिल से”, “लगान”,  “गोलमाल” और “मुन्ना साइकिल” जैसी बेहतरीन बॉलीवुड फिल्मों में  रही हैं। इसके अलावा “मन की आवाज”, “प्रतिज्ञा” के अलावा उन्होंने “रिश्ते” “डोली अरमानों की” “कृष्णा चली लंदन” और “हम ने ली शपथ” जैसी टीवी सीरियल में भी उनका बेहतरीन काम किया रहा है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here