मानसून सत्र का पहला दिन: पहले दिन तीन विधेयक पेश, सत्र के हंगामेदार रहने के आसार

Our News, Your Views

उत्तराखंड की ग्रीष्मकालीन राजधानी गैरसैंण के भराड़ीसैंण स्थित विधानसभा भवन में आज से विधानसभा का मानसून सत्र शुरू हो चुका है। सत्र में अनुपूरक बजट पेश किया जाएगा जिसे कैबिनेट मंजूरी दे चुकी है। वहीं सत्र के हंगामेदार रहने के आसार हैं। विपक्ष कांग्रेस के तरकश में सरकार को घेरने के लिए कानून व्यवस्था आपदा बेरोजगारी समेत अन्य मुद्दों के तीर हैं। विधायकों ने सत्र के लिए 490 प्रश्न लगाए हैं। पहले दिन सदन में पक्ष और विपक्ष ने केदारनाथ सीट से विधायक शैलारानी रावत और चंपावत सीट से पूर्व विधायक कैलाश गहतोड़ी के निधन पर शोक जता कर श्रद्धांजलि दी। 

चित्र साभार – सोशल मीडिया

ग्रीष्मकालीन राजधानी गैरसैंण के भराड़ीसैंण स्थित विधानसभा भवन परिसर 16 माह की लंबी प्रतीक्षा के बाद एक बार फिर गुलज़ार होने लगा है। आज सुबह 11 बजे सदन शुरू होने पर दो दिवंगत सदस्यों विधायक शैलारानी रावत व पूर्व विधायक कैलाश गहतोड़ी को श्रद्धांजलि अर्पित करने के साथ विधानसभा का मानसून सत्र आरंभ हुआ।सत्र से पहले मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने विधानसभा अध्यक्ष रितु खंडूड़ी भूषण से शिष्टाचार भेंट की।

चित्र साभार – सोशल मीडिया

सत्र की अवधि भले ही तीन दिन है, बावजूद  इसके सत्र के हंगामेदार रहने के आसार हैं। विपक्ष कांग्रेस के तरकश में सरकार को घेरने के लिए कानून व्यवस्था, आपदा, बेरोजगारी समेत अन्य मुद्दों के तीर हैं। सत्तापक्ष ने भी विपक्ष के हमलों का जवाब देने के लिए कमर कस ली है।  सदन की कार्यवाही शाम 5 बजे तक के लिए स्थगित कर दी गई. अब शाम 5 बजे फिर से सदन की कार्यवाही शुरू हुई है। मानसून सत्र के दौरान धामी सरकार 5000 करोड़ का अनुपूरक बजट पेश करेगी। अनुपूरक बजट के साथ ही विधानसभा के मानसून सत्र के दौरान उत्तराखंड लोक एवं निजी संपत्ति क्षति वसूली समेत आधा दर्जन विधेयक सरकार सदन में पेश करेगी। 


Our News, Your Views