गोवा नाइट क्लब अग्निकांड में उत्तराखंड के पांच युवकों की मौत, मुख्यमंत्री धामी ने जताया शोक

Our News, Your Views

गोवा नाइट क्लब अग्निकांड में उत्तराखंड के पांच युवकों की मौत, मुख्यमंत्री धामी ने जताया शोक

देहरादून। गोवा के अरपोरा क्षेत्र स्थित एक नाइट क्लब में शनिवार रात लगी भीषण आग में उत्तराखंड के पांच युवकों की दर्दनाक मौत हो गई। सभी मृतक उसी नाइट क्लब में कर्मचारी के रूप में कार्यरत थे। मृतकों की पहचान उत्तराखंड निवासी सतीश सिंह, सुरेंद्र सिंह, जितेंद्र सिंह, सुमित नेगी और मनीष सिंह के रूप में हुई है।

घटना की गंभीरता को देखते हुए उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने रविवार देर रात गोवा के मुख्यमंत्री डॉ. प्रमोद सावंत से फोन पर वार्ता कर विस्तृत जानकारी ली। उन्होंने राज्य सरकार की ओर से सभी पीड़ित परिवारों को हर संभव सहायता प्रदान करने का आग्रह किया और गोवा प्रशासन से प्रभावितों के परिजनों से तत्काल संपर्क स्थापित करने तथा समुचित सहयोग सुनिश्चित करने को कहा।

सीएम धामी ने कहा कि राज्य सरकार लगातार गोवा प्रशासन के संपर्क में है और घटना से संबंधित जानकारी पर कड़ी निगरानी रखी जा रही है। उन्होंने निर्देश दिए कि जैसे ही किसी उत्तराखंड निवासी के प्रभावित होने की पुष्टि होती है, परिजनों को चिकित्सा, कानूनी और अन्य आवश्यक सहयोग बिना किसी देरी के प्रदान किया जाए।

शिनाख्त और पोस्टमार्टम की प्रक्रिया जारी

पांचों मृतक उत्तराखंड के विभिन्न क्षेत्रों के रहने वाले थे और रेस्टोरेंट व नाइट क्लब स्टाफ के रूप में काम कर रहे थे।
जानकारी के अनुसार —

  • सतीश सिंह राणा (28) — टिहरी जिले के चाह गाडोलिया निवासी, शव परिजनों को सौंपा गया

  • सुरेंद्र सिंह राणा — पोस्टमार्टम के बाद भी शव परिजनों के सुपुर्द किया जाना शेष

  • जितेंद्र सिंह — शव सुरक्षित रखा गया, पोस्टमार्टम लंबित

  • सुमित नेगी — पोस्टमार्टम के बाद शिनाख्त, आवश्यक प्रक्रिया जारी

  • मनीष सिंह — पोस्टमार्टम पूरा, सुपुर्दगी बाद में

टिहरी में शोक की लहर

टिहरी के चाह गाडोलिया गांव में शोक का माहौल है। मृतक सतीश सिंह राणा दो साल पहले नौकरी के सिलसिले में चंडीगढ़ से गोवा गया था और जनवरी में घर आने की तैयारी में था। बेटा खोने की खबर मिलते ही पिता सुरेंद्र सिंह और मां संगीता देवी का रो-रोकर बुरा हाल है। गांव और आसपास के ग्रामीण परिवार को सांत्वना देने पहुंच रहे हैं।

सतीश के छोटे भाई सौरभ चंडीगढ़ से गोवा पहुंच चुका है। वहीं, उसके साथी कर्मचारी विजेंद्र और अरविंद शव के साथ गांव के लिए रवाना हो गए हैं। परिवार के अनुसार सतीश का अंतिम संस्कार 9 दिसंबर को पैतृक घाट में किया जाएगा।

मुख्यमंत्री ने व्यक्त की संवेदना

सीएम धामी ने कहा —
“इस दुखद घटना में जिन परिवारों ने अपने प्रियजनों को खोया है, हमारी पूरी संवेदना उनके साथ है। ईश्वर उन्हें इस असहनीय दुख को सहने की शक्ति प्रदान करे।”

राज्य सरकार ने स्पष्ट किया है कि वह पीड़ित परिवारों के साथ पूरी संवेदनशीलता से खड़ी है और आवश्यक औपचारिकताओं में हर संभव सहायता उपलब्ध कराई जाएगी।


Our News, Your Views