पर्यटन स्थल “पहाड़ों की रानी” मसूरी से एक दुख भरी खबर है, जानकारी के अनुसार आज मसूरी झील में एक बालिका की तैरती हुई लाश मिली है। लाश मिलने के बाद के बाद से मातम का माहौल बना हुआ है।
मौके पर पहुंची मसूरी पुलिस ने लाश को झील से बाहर निकाल का पंचनामा करने भेज दिया है। जिसकी शिनाख्त सोनाली , श्रीनगर गढ़वाल के रूप में हुई है। पुलिस के मुताबिक मृत सोनाली की उम्र 16 से 17 वर्ष के करीब बताई जा रही है ।
मसूरी कोतवाल पी.शर्मा ने बताते हैं कि “मृतका के मौत का कारण अभी स्पष्ट नहीं हो पाया है ।”
वही स्थानीय लोगो के अनुसार घटना सुबह 9 बजे की है जब झील में एक बालिका की लाश तैरती नज़र आई जिसको देख लोगो ने तुंरत स्थानीय पुलिस को सूचना दी।
अभी मौत की वज़ह साफ नहीं हो पाई है। लड़की की मौत एक दुर्घटना है या आत्महत्या ये अभी स्पष्ट नहीं है। तफ्तीश जारी।
п»їViagra sans ordonnance 24h [url=https://vgrsansordonnance.com/#]Meilleur Viagra sans ordonnance 24h[/url] Viagra gГ©nГ©rique sans ordonnance en pharmacie
pharmacie en ligne sans ordonnance [url=https://clssansordonnance.icu/#]cialis prix[/url] pharmacie en ligne france livraison internationale
Viagra pas cher livraison rapide france: Meilleur Viagra sans ordonnance 24h – Viagra vente libre allemagne