अमरनाथ यात्रा मार्ग में बादल फटने से मौत का सैलाब, 16 श्रद्धालुओं की मौत

Spread the love

भारी बारिश के बीच जम्मू कश्मीर के अमरनाथ यात्रा मार्ग में बादल फटने से अब तक 16 श्रद्धालुओं की मौत हो गई है। जानकारी के अनुसार शुक्रवार की शाम करीब 5:30 बजे अमरनाथ गुफा के पास बादल फटा और उसका पानी नीचे तेजी से गया, अब तक 16 श्रद्धालुओं की मौत की पुष्टि हो चुकी है। 45 से ज्‍यादा लोग घायल हैं जबकि 40 से ज्यादा लोग अभी भी लापता है। शुक्रवार से लगातार बचाव अभियान जारी है। मौके पर आईटीबीपी और एनडीआरएफ की टीमें डटी हैं। देर रात तक राहत और बचाव कार्य चलता रहा। शनिवार सुबह से एक बार फिर ऑपरेशन में तेजी लाई जा रही है। घटना में हताहतों की संख्या बढ़ने की आशंका को देखते हुए जम्मू कश्मीर के स्वास्थ्य सेवा निदेशालय ने कश्मीर घाटी में तैनात सभी सरकारी मेडिकल और पैरा-मेडिकल स्टाफ की छुट्टियां रद्द कर दी हैं।घटनास्थल पर आईटीबीपी और एनडीआरएफ की टीमें डटी हैं। पूरी रात बचाव कार्य चला है। सुबह शनिवार को अभियान को और तेज किया गया है। बचाव अभियान के लिए हेलीकॉप्टर और खोजी कुत्तों की भी मदद ली जा रही है। अब तक 16 लोगों की मौत हो चुकी है। जबकि 40 से ज्यादा लोग अभी भी लापता बताए जा रहे हैं।बाढ़ के कारण पवित्र गुफा क्षेत्र के पास फंसे अधिकांश यात्रियों को पंजतरणी स्थानांतरित कर दिया गया है। ITBP ने लोअर होली गुफा से पंजतरणी तक अपने मार्ग खोलने और सुरक्षा दलों को और बढ़ाया है। अब तक करीब 15,000 लोगों को सुरक्षित निकाल लिया गया है।
जम्मू-कश्मीर के डॉक्टरों के साथ वहां मौजूद बीएसएफ के डॉक्टर ने मरीजों को प्राथमिक उपचार और सीपीआर दिया। 9 मरीजों का इलाज किया गया जो गंभीर रूप से घायल हो गए थे और उन्हें कम ऊंचाई वाले नेलग्राथ बेस कैंप में रेस्क्यू किया गया था। सोनमर्ग के बालटाल बेस कैंप से अमरनाथ यात्रा अस्थाई रूप से स्थगित की गई है।राज्यपाल प्रशासन और श्री अमरनाथ श्राइन बोर्ड ने चार टेलीफोन नंबर जारी किये हैं जिस पर संपर्क कर लोग जानकारी ले सकते हैं। सरकार के जनसंपर्क विभाग और श्राइन बोर्ड ने ट्वीट किया क‍ि अमरनाथ यात्रा के लिए हेल्पलाइन नंबर: एनडीआरएफ: 011-23438252, 011-23438253, कश्मीर डिविजनल हेल्पलाइन: 0194-2496240, श्राइन बोर्ड हेल्पलाइन: 0194-2313149। इसके साथ ही प्रशासन ने कहा कि उसका ध्यान अभी राहत अभियान पर है।

इस हादसे में श्रद्धालुओ की मौत पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गहरा शोक व्यक्त किया है। पीएम ने इस हादसे को लेकर जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा से बात की और स्थिति की जानकारी ली. वहीं प्रधानमंत्री मोदी ने हरसंभव मदद का भरोसा दिया है।


Spread the love