तीसरी बार चैंपियन बनी कोलकाता नाइट राइडर्स, फाइनल में हैदराबाद को आठ विकेट से हराया

Spread the love

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2024 में 73 मैचों के बाद आज (26 मई) ग्रैंड फिनाले है। इस फाइनल मुकाबले में इस लीग की दो सबसे मजबूत टीमें कोलकाता नाइट राइडर्स और सनराइजर्स हैदराबाद आमने सामने थी जहाँ सनराइजर्स हैदराबाद टीम की कप्तानी पैट कमिंग्स तो वहीं कोलकाता नाईट रायडर्स की कमान श्रेयस अय्यर के हाथों में थी।

चित्र साभार - बीसीसीआई टीवी
(चित्र साभार – बीसीसीआई टीवी)

 

सनराइजर्स हैदराबाद के कप्तान पैट कमिंस ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग चुनी लेकिन उनके बैटर्स ने निराश किया। केकेआर ने पहले ही ओवर से विकेट चटकाने शुरू किए और सनराइजर्स हैदराबाद को महज 113 रन पर ढेर कर दिया। इस तरह सनराइजर्स हैदराबाद की जिस टीम ने आईपीएल का सबसे बड़ा स्कोर बनाया था, उसी ने फाइनल का लोएस्ट स्कोर बना डाला। एसआरएच की टीम पूरे 20 ओवर भी नहीं खेल पाई. वह 18.3 ओवर में ढेर हो गई।

(चित्र साभार – बीसीसीआई टीवी)

कोलकाता नाइटराइडर्स ने सनराइजर्स हैदराबाद को रौंदकर आईपीएल 2024 का खिताब जीत लिया है। कोलकाता (केकेआर) और हैदराबाद (एसआरएच) आईपीएल 2024 की दो बेस्ट टीमें थीं। पॉइंट टेबल में टॉप-2 पर रही थीं. इसीलिए उम्मीद कांटे के मुकाबले की थी। लेकिन केकेआर ने इसे इतिहास का सबसे एकतरफा फाइनल बना दिया। श्रेयस अय्यर की टीम केकेआर ने एसआरएच को पहले तो आईपीएल फाइनल में महज 113 रन पर समेटा. इसके बाद 10.3 ओवर में मुकाबला जीत लिया। केकेआर ने आईपीएल का खिताब तीसरी बार जीता है।

 

आईपीएल की इस जीत में जितनी तारीफ कोलकाता नाइटराइडर्स के खिलाड़ियों की हो रही है, उतनी ही मेंटोर गौतम गंभीर की भी। और यह महज इत्तफाक नहीं है कि आईपीएल को तीनों खिताब दिलाने में गौतम गंभीर का योगदान रहा है। केकेआर ने पहले दो खिताब (2012 और 2014) में गंभीर की कप्तानी में जीते थे। अब 2024 में जब केकेआर ने खिताब जीता तो गौतम गंभीर टीम के मेंटोर हैं।


Spread the love