पूर्व CM भुवन चंद्र खंडूड़ी कोरोना पॉजिटिव, कल से हैं ऋषिकेश एम्स में भर्ती

Our News, Your Views

पूर्व मुख्यमंत्री बीसी खंडूरी कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं, कल खराब स्वास्थ्य के चलते एम्स ऋषिकेश में बीसी खंडूरी को भर्ती किया गया था वहां उनका उपचार चल रहा था। स्वास्थ्य परीक्षण के बाद कार्डियोलॉजिस्ट ने उनको लीवर, किडनी आदि पैथोलॉजी जांच लिखी। चिकित्सकों ने विभिन्न पैथोलॉजी जांच के साथ उनकी कोरोना जांच कराई थी, जिसमें वह संक्रमित मिले। उनके बेटे मनीष खंडूड़ी ने इसकी पुष्टि की।

https://themountainstories.com/due-to-poor-health-former-cm-bhuvan-chandra-khanduri-reached-aiims-rishikesh-doctors-kept-him-under-medical-observation/7931/


Our News, Your Views