देवाल की कैल नदी में डूबने से चार किशोरों की मौत, तीन छात्र थे घर के इकलौते चिराग, एक दिन पहले से थे लापता

Our News, Your Views

चमोली देवाल में चार किशोरों की कैल नदी में डूबने से मौत हो गई। चारों छात्र राजकीय इंटर कॉलेज देवाल में अध्ययनरत थे। चारों एक दिन पहले से लापता थे।शनिवार सुबह कुछ ग्रामीणों ने नदी में शव तैरते देखे, जिस पर उन्होंने पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने मौके पर पहुंच चारों शव नदी से निकाले। घटना के बाद पूरे क्षेत्र में शोक की लहर है और हर किसी की आंखें नम हैं। शोक में शनिवार को देवाल बाजार बंद रहा।

थराली विधानसभा के देवाल विकासखंड के अन्तर्गत कलसिरी गांव के नीचे कैल नदी में 15-17 आयु वर्ग के चार किशोरों की नदी में डूबने से मौत हो गई।शुक्रवार को राइंका देवाल के चार छात्र आदित्य मिश्रा (17) पुत्र राकेश मिश्रा निवासी इच्छोली, अंशुल बिष्ट (17) पुत्र स्वर्गीय हरेंद्र सिंह ग्राम सोडिग, प्रियांशु बिष्ट उम्र (17) वर्ष पुत्र रघुवीर सिंह ग्राम धरातल्ला, व कक्षा नौ का छात्र धर्मेंद्र मेहरा (16) वर्ष पुत्र भरत सिंह ग्राम ओडर देवाल ब्लाक देवाल के इच्छोली शुक्रवार की दोपहर को देवाल बाजार आए थे। इसके बाद देर सायं तक घर नहीं लौटे तो सभी के स्वजन ने बच्चों की खोजबीन की और इसकी सूचना पुलिस को दी। काफी खोजबीन के बाद भी परिजनों को किशोरों का कोई पता नहीं चला।

आज सुबह हाट कल्याणी-सवाल मोटर सड़क के किनारे बसे कलसिरी गांव के नीचे कैल नदी में किशोरों के शव नदी में तैरते दिखे। सूचना मिलने पर थाना थराली के प्रभारी कुलदीप सिंह मयफोर्स के साथ घटना स्थल पर पहुंचे व चारों शवों को पानी से बाहर निकला। चारो शवों का देवाल प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में पोस्टमार्टम कराकर शवों को उनके स्वजन को सौंप दिए।


Our News, Your Views