कांग्रेस आलाकमान उत्तराखंड में बड़े बदलाव के लिए तैयार है। जहां ये तो तय था कि पंजाब के कैप्टन अमरिंदर सिंह और नवजोत सिंह सिद्धू के बीच छिड़ी जंग के सुलझ जाने के बाद कांग्रेस आलाकमान उत्तराखंड में हो रही गुटबाजी को सुलझाने पर ध्यान देगी।
ऐसे में अब उत्तराखंड कांग्रेस को लेकर बड़ी खबर है कि आलाकमान ने उत्तराखंड कांग्रेस में हो रही खींचतान पर अपना ध्यान केंद्रित कर लिया है और सूत्र बताते है कि आलाकमान ने अपने उत्तराखंड के नए छत्रप का चुनाव कर लिया है बस विधिवत घोषणा करने से पहले वह पहले असंतुष्टों को साधने की कोशिश में है।
ख़बरों के अनुसार हाईकमान ने प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष पद पर गणेश गोदियाल और वर्तमान कांग्रेस अध्यक्ष प्रीतम सिंह को नेता प्रतिपक्ष बनाया जाएगा तो वहीं राजनीति के मंझे हुए खिलाड़ी हरीश रावत को भी आने वाले दिनों में चुनाव संचालन समिति की कमान सौंपी जा सकती है।