विवादित बयान पर गिरधारी लाल साहू ने मांगी माफी, बोले– बातों को तोड़-मरोड़ कर पेश किया गया

Our News, Your Views

विवादित बयान पर गिरधारी लाल साहू ने मांगी माफी, बोले– बातों को तोड़-मरोड़ कर पेश किया गया

देहरादून/सोमेश्वर।
महिला सशक्तिकरण एवं बाल विकास मंत्री रेखा आर्य के पति गिरधारी लाल साहू ने बिहार की महिलाओं को लेकर दिए गए कथित विवादित बयान के बाद सार्वजनिक रूप से माफी मांगी है। उन्होंने आरोप लगाया कि उनके बयान को विपक्ष द्वारा तोड़-मरोड़ कर राजनीतिक लाभ के लिए पेश किया जा रहा है।

गिरधारी लाल साहू ने स्पष्ट किया कि वे विगत दिवस सोमेश्वर विधानसभा क्षेत्र के दौलाघट में आयोजित माताओं-बहनों एवं बुजुर्गों के स्वागत समारोह में मंडल अध्यक्ष गणेश जलाल के आमंत्रण पर शामिल हुए थे। कार्यक्रम के दौरान दिए गए उनके संबोधन में बिहार की महिलाओं के संबंध में कही गई बातों को गलत संदर्भ में प्रस्तुत किया गया है।

उन्होंने कहा, “मैं सोमेश्वर विधानसभा सहित पूरे प्रदेश और देश की बेटियों का देवी के समान सम्मान करता हूं। बरेली में मैं प्रतिवर्ष श्रीरामलीला के अवसर पर 101 निर्धन बेटियों के विवाह का आयोजन कराता हूं। देश की सभी बहन-बेटियां मेरी अपनी बहन-बेटियों के समान हैं।”

साहू ने यह भी आरोप लगाया कि कांग्रेस उनके बयान को तोड़-मरोड़ कर राजनीतिक लाभ उठाने का प्रयास कर रही है। साथ ही उन्होंने कहा, “यदि मेरी किसी बात से किसी व्यक्ति को ठेस पहुंची है या बुरा लगा है, तो मैं उन सभी से हाथ जोड़कर क्षमा मांगता हूं।”

उन्होंने दोहराया कि उनका उद्देश्य किसी भी महिला, वर्ग या क्षेत्र का अपमान करना नहीं था और वे महिलाओं के सम्मान और सशक्तिकरण के पक्षधर रहे हैं।


Our News, Your Views