उत्तराखंड की राजधानी देहरादून से बड़ी खबर है कि सहस्त्रधारा रोड स्थित सिद्धार्थ कालेज डांडा खुदानेवाला के निकट आज गुरूवार की डी-फार्मा प्रथम वर्ष की छात्रा की सरेराह गोली मारकर हत्या कर दी गई है। छात्रा को गंभीर हालत में अस्पताल पहुंचाया गया। जहां उसकी मौत हो गई। पुलिस मामला प्रेम-प्रसंग का बता रही है

जानकारी के मुताबिक छात्रा वंशिका बंसल पुत्री अशोक बंसल निवासी कृष्णा नगर ज्वालापुर हरिद्वार यहां दून में कालेज हास्टल में रहती थी। गुरुवार शाम अपनी सहेली ममता के साथ कालेज हास्टल के बाहर एक दुकान में समान खरीद रही थी। तभी सहपाठी आदित्य तोमर निवासी सुन्दरवाला रायपुर देहरादून अपनी बाइक पर वहां पहुंचा और छात्रा वंशिका को जबरन खींचकर बाइक पर बैठाने लगा।

वंशिका ने विरोध किया तो आदित्य ने तमंचे से उसके सीने में गोली मार दी और बाइक व तमंचा छोड़कर फरार हो गया। वंशिका की मौके पर ही मौत हो गई। घटना देहरादून के रायपुर थाना क्षेत्र की है।

रायपुर थाना पुलिस मौके पर पहुंच कर घटना का जायजा ले रही है। थाना प्रभारी अमरजीत बताते हैं कि पूरी स्थिति की वास्तविकता का पता लगाया जा रहा है। पुलिस आरोपी की तलाश में जुटी है युवक को जल्द अरेस्ट कर लिया जायेगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here