युवाओं के लिए सशस्त्र सीमा बल में नौकरियों का सुनहारा मौका

Our News, Your Views

युवाओं के लिए सशस्त्र सीमा बल में नौकरियों के लिए एक सुनहारा मौका है।

गृह मंत्रालय (भारत सरकार) के अधीन सशस्त्र सीमा बल (SSB) में बंपर भर्तियां होने जा रही हैं। ये भर्तियां कॉन्स्टेबल के कई अलग-अलग पदों पर की जाएंगी। इसके लिए भारत सरकार द्वारा नोटिफिकेशन जारी किया जा चुका है। 10वीं पास कर चुके युवाओं के लिए सरकारी नौकरी पाने का यह शानदार मौका है।
इस वैकेंसी के तहत पदों की पूरी जानकारी, आवेदन और नोटिफिकेशन के लिंक्स इस खबर में दिए जा रहे हैं। आप यहीं से इस भर्ती प्रक्रिया में शामिल होने के लिए आवेदन कर सकते हैं।

पदों की जानकारी
कॉन्स्टेबल (ड्राइवर) केवल पुरुष – 574 पद
कॉन्स्टेबल (लैब असिस्टेंट) – 24 पद
कॉन्स्टेबल (वेटनरी) – 161 पद
कॉन्स्टेबल (आया) केवल महिलाएं – 05 पद
कॉन्स्टेबल (बढ़ई) – 03 पद
कॉन्स्टेबल (प्लंबर) – 01 पद
कॉन्स्टेबल (पेंटर) – 12 पद
कॉन्स्टेबल (दर्जी) – 20 पद
कॉन्स्टेबल (मोची) – 20 पद
कॉन्स्टेबल (माली) – 09 पद
कॉन्स्टेबल (बावरची) पुरुष – 232 पद
कॉन्स्टेबल (बावरची) महिलाएं – 26 पद
कॉन्स्टेबल (धोबी) पुरुष – 92 पद
कॉन्स्टेबल (धोबी) महिलाएं – 28 पद
कॉन्स्टेबल (नाई) पुरुष – 75 पद

कॉन्स्टेबल (नाई) महिलाएं – 12 पद

कॉन्स्टेबल (सफाईकर्मी) पुरुष – 89 पद
कॉन्स्टेबल (सफाईकर्मी) महिलाएं – 28 पद
कॉन्स्टेबल (वॉटर कैरियर) पुरुष – 101 पद
कॉन्स्टेबल (वॉटर कैरियर) महिलाएं – 12 पद
कॉन्स्टेबल (वेटर) पुरुष – 01 पद

कुल पदों की संख्या – 1522

पे स्केल – लेवल 3 (21,700 रुपये से लेकर 69,100 रुपये प्रति माह तक)
जरूरी योग्यताएं
अलग-अलग पदों के लिए अलग-अलग योग्यताएं मांगी गई हैं। हालांकि सभी के लिए उम्मीदवारों का 10वीं कक्षा उत्तीर्ण होना जरूरी है। पदों के अनुसार न्यूनतम व अधिकतम उम्र सीमाएं भी अलग-अलग निर्धारित की गई हैं। इसकी विस्तृत जानकारी आप आगे दिए गए नोटिफिकेशन से प्राप्त कर सकते हैं।
आवेदन की जानकारी
इस वैकेंसी के लिए ऑनलाइन आवेदन करना होगा। ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया 29 अगस्त 2020 से शुरू हो चुकी है। आवेदन करने की अंतिम तारीख 27 सितंबर 2020 है।
जेनरल, ओबीसी और आर्थिक कमजोर वर्ग के लिए आवेदन शुल्क 100 रुपये है। एससी, एसटी व महिलाओं के लिए कोई आवेदन शुल्क नहीं है।

Our News, Your Views

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *