सिनेमा प्रेमियों के लिए खुशखबरी है। राष्ट्रीय सिनेमा दिवस (National Cinema Day) के मौके पर पीवीआर, आइनॉक्स, सिनेपोलिस, कार्निवल और डिलाइट समेत देशभर के मल्टीप्लेक्स में 4,000 से अधिक स्क्रीन पर 75 रुपये में फिल्म देखने का मौका मिलेगा। मल्टीप्लेक्स एसोसिएशन ऑफ इंडिया (MAI) ने मंगलवार को ऐलान किया कि राष्ट्रीय सिनेमा दिवस 23 सितंबर को मनाया जायेगा। आपको बता दें कि पहले मल्टीप्लेक्स एसोसिएशन ऑफ इंडिया ने 16 सितंबर को राष्ट्रीय सिनेमा दिवस मनाने की बात कही थी।
एमएआई ने अपने एक बयान में कहा कि अनेक हितधारकों के अनुरोध पर और अधिक से अधिक लोगों की सहभागिता के लिए राष्ट्रीय सिनेमा दिवस को 16 सितंबर को नहीं अब 23 सितंबर को मनाया जायेगा। नेशनल सिनेमा डे पहले नहीं मनाया जाता था। इस साल ये चलन नया शुरू हुआ हैं। कोविड के कारण दो साल थिएटर बंद होने के बाद दोबारा शुरू होने की खुशी में ये दिन मनाया जा रहा है। सिनेमाघरों की तरफ से किया गया ये ऐलान उन दर्शकों को वापस सिनेमाघरों की तरफ लाने का बड़ा कदम भी है, जो लॉकडाउन के बाद से थिएटर नहीं गए।
75 रुपये का टिकट सभी मेनस्ट्रीम फॉर्मेट और फिल्मों पर लागू होगा, जो उस हफ्ते सिनेमाघरों में दिखाई जाएंगी।एमएआई ने अपने एक बयान में दावा किया था कि भारत में एक संपन्न घरेलू फिल्म इंडस्ट्री है और दुनियाभर में फिल्म बिजनेस में सबसे तेज रिकवरी देखी गई है। साल की पहली तिमाही में सिनेमाघरों ने अच्छा कमाई की है। इस तिमाही में केजीएफ चैप्टर 2, आरआरआर, विक्रम, भूल भुलैया 2, डॉक्टर स्ट्रेंज और टॉप गनः मेवरिक जैसी फिल्में रिलीज हुई थीं।