पत्रकारों के कल्याण हेतु सरकार तत्पर, 19 पत्रकारों को आर्थिक सहायता एवं पेंशन की संस्तुति
देहरादून। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के निर्देशानुसार पत्रकार हितों को प्राथमिकता देते हुए सूचना महानिदेशक बंशीधर तिवारी की अध्यक्षता में सूचना निदेशालय में पत्रकार कल्याण कोष (कॉरपस फंड) एवं मुख्यमंत्री पत्रकार सम्मान पेंशन योजना समिति की बैठक आयोजित की गई। बैठक में पत्रकार कल्याण से जुड़े विभिन्न प्रकरणों पर विस्तार से विचार-विमर्श किया गया।
समिति द्वारा पत्रकार कल्याण कोष के अंतर्गत
-
पंद्रह दिवंगत पत्रकारों के आश्रितों को ₹5-5 लाख की आर्थिक सहायता प्रदान किए जाने की संस्तुति की गई।
-
गंभीर बीमारी से जूझ रहे दो पत्रकारों को चिकित्सा उपचार हेतु ₹5-5 लाख की सहायता स्वीकृत करने की भी संस्तुति की गई।
इसके अलावा समिति द्वारा मुख्यमंत्री पत्रकार सम्मान पेंशन योजना के तहत
-
चार वरिष्ठ पत्रकारों को ₹8,000 प्रतिमाह की दर से पेंशन प्रदान करने की अनुशंसा की गई।
इस अवसर पर महानिदेशक सूचना बंशीधर तिवारी ने कहा कि राज्य सरकार पत्रकारों के कल्याण एवं सम्मान को लेकर पूर्णतः प्रतिबद्ध है। उन्होंने बताया कि संकटग्रस्त पत्रकारों एवं उनके आश्रितों को यथासंभव मदद उपलब्ध कराने के लिए विभाग निरंतर तत्परता से कार्य कर रहा है। इसी कड़ी में नियमित रूप से समिति की बैठकें आयोजित कर प्राप्त प्रकरणों का संवेदनशीलता के साथ शीघ्र निस्तारण किया जा रहा है।
