ख़बर सेहत की, उत्तराखंड को केंद्र से मिली 90 हजार वैक्सीन डोज़, वैक्सीनेशन में आएगी तेजी

Our News, Your Views

आपकी सेहत से जुड़ी एक अच्छी खबर है, अगर आपकी वैक्सीन की डोज़ अभी अधूरी हैं तो आप अपने नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र जाकर अपनी वैक्सीनेशन की डोज़ पूरी कर सकते हैं। उत्तराखंड को केंद्र से 90 हजार 500 वैक्सीन की डोज प्राप्त हुई हैं। वैक्सीन की डोज मिलने के बाद प्रदेश में वैक्सीनेशन के काम में तेजी आएगी। साथ ही कोरोना से प्रभावी लड़ाई लड़ने में भी राज्य को मदद मिलेगी।

कोविड संक्रमण से बचाव के लिए प्रदेश में बूस्टर डोज लगाने के लिए केंद्र सरकार से उत्तराखंड को 90 हजार से अधिक कोविशील्ड वैक्सीन मिली है। कोविड टीकाकरण के लिए वैक्सीन उपलब्ध होने पर स्वास्थ्य विभाग को राहत मिली है जिसमे देहरादून जिले को 18900, हरिद्धार को 18400, नैनीताल को 8500, उधमसिंह नगर को 18400, पौडी गढ़वाल को 5000, अल्मोड़ा को 4100, पिथौरागढ़ को 4000, टिहरी गढ़वाल को 3600, चमोली को 2400, चम्पावत को 2000, उत्तरकाशी को 1800 और रुद्रप्रयाग को 1600 डोज़ दी गयी है।

स्वास्थ्य सचिव ने सभी जिला चिकित्साधिकारियों को निर्देश दिए कि वैक्सीन उपलब्ध होने पर टीकाकरण अभियान में तेजी लाई जाए। बता दें कि प्रदेश में अब तक लक्ष्य के सापेक्ष शत प्रतिशत लोगों को कोविड वैक्सीन की पहली और दूसरी डोज लगाई जा चुकी है। जबकि वैक्सीन की दोनों डोज लगा चुके लाभार्थियों में 27 प्रतिशत को ही बूस्टर डोज लगी है। सरकार का फोकस शत-प्रतिशत बूस्टर डोज लगाने पर है।

उत्तराखंड में वैक्सीन की कमी को देखते हुए स्वास्थ्य विभाग ने भारत सरकार से वैक्सीन की मांग की थी। जिसके बाद भारत सरकार ने कोविड-19 वैक्सीन की 90 हजार 500 डोज़ राज्य सरकार को दी है। स्वास्थ्य सचिव ने बताया की भारत सरकार से प्राप्त वैक्सीन के बाद प्रदेश में वैक्सीनेशन की रफ़्तार बढ़ेगी। उन्होंने बताया कि प्रत्येक जिले को आवश्यकता के अनुसार कोविड वैक्सीन और डोज वितरित की जाएगी। सभी जिला अधिकारियों को टीकाकरण की गति में तेजी लाने के निर्देश दिए गए हैं।


Our News, Your Views