उत्तराखंड में भारी बारिश की चेतावनी, कल बंद रहेंगे 1 से 12 कक्षा तक के स्कूल

Spread the love

उत्तराखंड में पिछले कई दिनों से हो रही बारिश से प्रदेश में जन-जीवन अस्त व्यस्त हो गया है। उत्तराखंड के कई जिलों में मौसम विभाग ने आगामी तीन दिनों तक भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। उत्तराखंड में मौसम विभाग की चेतावनी के बाद नैनीताल जिले में स्कूलों और आंगनबाड़ी केंद्रों में तीन दिन की छुट्टी की घोषणा की गई है। देहरादून, उत्तरकाशी और नैनीताल में कक्षा एक से 12 तक के सभी स्कूल और आंगनबाड़ी केंद्र बंद रहेंगे। उत्तरकाशी और देहरादून में एक दिन(10 जुलाई) और नैनीताल में 10 से 13 जुलाई तक तीन दिवसीय अवकाश घोषित किया गया है। कार्यालय जिला सूचना अधिकारी देहरादून से मिली सूचना के अनुसार, मुख्य शिक्षा अधिकारी को समस्त स्कूलों एवं जिला कार्यक्रम अधिकारी बाल विकास को समस्त आंगनवाड़ी केंद्रों पर आदेशों का परिपालन कराने के निर्देश दिए गए हैं।

मौसम विभाग द्वारा भारी वर्षा की चेतावनी के मद्देनजर जिलाधिकारी श्रीमती सोनिका ने कल 10 जुलाई 2023 को देहरादून जनपद के कक्षा 1 से कक्षा 12 तक के सभी शासकीय गैर शासकीय स्कूल आंगनबाड़ी केंद्र बंद रखने के आदेश दिए हैं। जिन स्कूल एवं कॉलेजों में परीक्षा कार्यक्रम पूर्व निर्धारित हैं वह अपने पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार परीक्षाएं संचालित कर सकेंगे।


Spread the love