हाईकोर्ट ने सरकार के फैसले पर लगाई रोक…चारधाम यात्रा के लिए अभी करना होगा इंतजार

Spread the love

उत्तराखण्ड हाईकोर्ट ने प्रदेश की तीरथ सरकार को बड़ा झटका दिया है, हाईकोर्ट ने सरकार द्वारा चारधाम यात्रा को लेकर लिए गए फैसले पर 7 जुलाई तक के लिए रोक लगा दी है। हाईकोर्ट ने सरकार को दोबारा से शपथ पत्र 7 जुलाई तक दाखिल करने को कहा है। न्यायालय ने चारधाम की लाइव स्ट्रीमिंग करने के निर्देश दिए हैं। पूर्व में सरकार की तरफ से 700 पेज का शपथपत्र पेश किया गया था। न्यायालय ने शपथपत्र को भ्रामक और न्यायालय को गुमराह करने वाला बताया था। न्यायालय ने सरकार को फटकार लगाते हुए कहा कि प्रदेश में कोरोना से हुई मौतों का कारण सरकार की आधी अधूरी तैयारियों के कारण से हुई। न्यायालय ने सुनवाई के दौरान यह भी कहा था कि सरकार ने कोविड के नियमो का पालन नहीं किया है।

चारधाम यात्रा शुरू करने के सम्बंध में न्यायालय ने मुख्य सचिव से पूछा था कि आगामी 28 जून को न्यायालय को बताया जाए कि या तो चारधाम यात्रा स्थगित करें या यात्रा की तिथि आगे बढ़ाए, इसको केबिनेट के सम्मुख रखकर निर्णय लें और 28 जून को न्यायालय को बताएं।

मुख्य न्यायाधीश आर.एस.चौहान की खंडपीठ ने आज सुनवाई के दौरान सरकार के तर्कों और जवाब से असंतुष्ठ होकर चारधाम यात्रा पर सात जुलाई तक रोक लगा दी है। न्यायालय ने कैबिनेट के 25 जून के उस आदेश पर भी रोक लगा दी है, जिसमें चारों धामों के आसपास के जिलों के नागरिकों को आर.टी.पी.सी.आर.नैगेटिव रिपोर्ट लेकर दर्शनों की एक जुलाई से अनुमति दी गई थी। न्यायालय ने सरकार से अपने जवाब का एफिडेविट जमा करने को भी कहा है।


Spread the love

One thought on “हाईकोर्ट ने सरकार के फैसले पर लगाई रोक…चारधाम यात्रा के लिए अभी करना होगा इंतजार

  1. Pingback: เน็ต AIS

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *