खेल प्रेमियों के लिए एक बुरी ख़बर है। भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत की कार का एक्सीडेंट हो गया है जिसमे वह बुरी तरह घायल हो गए हैं उन्हें काफी चोटें आयी हैं। हादसा रुड़की लौटते हुए रुड़की के नारसन क्षेत्र में हुआ है।
पंत की कार बीएमडब्ल्यू बुरी तरह छतिग्रस्त हुई है। हादसे की सूचना पाकर मां बदहवास हालत में अस्पताल पहुंचीं। बेटे को इस हाल में देख मां सरोज पंत का रो-रोकर बुरा हाल है। ख़बर है कि ऋषभ को इलाज के लिए देहरादून के मैक्स अस्पताल लाया जा रहा है।
जानकारी के मुताबिक ऋषभ मां को सरप्राइस देने के लिए बिना बताए ही रुड़की आ रहे थे। वह नए साल पर अगले तीन दिन उत्तराखंड में ही बिताने के प्लान के अनुसार आ रहे थे कि अचानक हादसा हो गया। बेटे का एक्सीडेंट होने की सूचना पाकर ऋषभ पंत की मां सरोज पंत बदहवास हालत में सक्षम हॉस्पिटल में पहुंचीं। यहां पर रोते हुए मां ने कहा कि वह तीन दिन से बेटे से बात कर रही थी और उसे घर आने के लिए कह रही थीं।
25 साल के ऋषभ पंत की कार डिवाइडर से टकरा गई, हादसे में बाद कार में आग लग गयी। हादसे के बाद ऋषभ को अस्पताल में भर्ती कराया गया। डॉक्टरों के अनुसार उनके पैर में गंभीर चोट आयी है। सूत्रों के मुताबिक उन्हें देहरादून के मैक्स हॉस्पिटल में रैफर कर दिया गया है।
क्रिकेटर ऋषभ पंत ने मां को बताया कि वह तो उन्हें सरप्राइस देने के लिए बिना बताए दिल्ली से रुड़की आ रहे थे। दिल्ली से घर लौटते समय हादसा हो गया। वह नए साल तक उत्तराखंड की वादियों में ही घूमने का प्लान बना कर आए थे।
गौरतलब है कि भारतीय क्रिकेट टीम को अगली क्रिकेट सीरीज़ अपने घर मे ही श्रीलंका के खिलाफ जनवरी के पहले हफ्ते में खेलनी है। भारत और श्रीलंका के बीच टी20 और वन डे सीरीज़ इसके लिए टीम इंडिया का एलान कर दिया गया है मगर ऋषभ पंत इन दोनों ही सीरीज से पहले हि बाहर थे। उन्हें बाहर रखने का बीसीसीआई ने कोई कारण तो नही बताया था मगर ख़बरों के अनुसार वह पहले से चोटिल थे।
पंत को इंडियन प्रीमियर लीग में भी खेलना है। वह आईपीएल दिल्ली कैपिटल की टीम के कप्तान हैं।