उत्तराखंड हिमालय की चारधाम यात्रा शुरू होने में अब केवल आज का दिन शेष हैं। कल से गंगोत्री और यमुनोत्री के कपाट खुल जायेंगे तो वहीं केदारनाथ के कपाट छह मई और बद्रीनाथ के कपाट आठ मई को खुल जायेंगे। इसके साथ ही यात्रा तैयारियां भी पूरी हो चुकी हैं।
चारों धाम के यात्रा पड़ावों पर होटल-ढाबा संचालक और धामों में पूजन आदि सामग्री के साथ व्यापारी अपनी दुकानों की सजावट में जुटे हैं। चारों धाम में बिजली, पानी और संचार व्यवस्था सुचारू हो चुकी है। चारों धामों में यात्रा को लेकर चहल-पहल शुरू हो गई है। इस बार चारधाम यात्रियों की लगातार आती बुकिंग को देखते हुए होटल व अन्य व्यवसायियों में खासा उत्साह है।