पति ने की “पत्नी और सास” की गला रेत कर हत्या- पति की “आशिक मिजाजी” का किया था विरोध

Our News, Your Views

उत्तराखंड के उधम सिंह नगर जिले से एक सनसनीखेज खबर आ रही है। खबर के अनुसार पति की आशिक मिजाजी का विरोध करना उसकी पत्नी और सास को भारी पड़ गया और पति ने आवेश में आकर पत्नी और सास की गला रेतकर हत्या कर दी है। डबल मर्डर से पूरे क्षेत्र में सनसनी फैल गई और बताया जा रहा है  कि घटना को अंजाम देने के बाद से आरोपी फरार है। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है साथ ही मामले की जांच शुरू कर दी है।

सूचना पर रविवार को मौहल्ला नत्था सिंह, पंडो वाला कुए के पास रहने वाले निखिल उर्फ सोनू मामा पुत्र कैलाश नाथ वैद्य के घर पहुंची पुलिस ने घर का ताला तोड़कर छानबीन शुरू की। पुलिस जैसे हि अन्दर दाखिल हुई कमरों का नजारा देखकर  हक्की-बक्की रह गयी। घर के एक कमरे में निशू (35 पत्नी सोनू वर्ष) तो दूसरे कमरे में नीशू की मां जयंती देवी की लाश पड़ी थी।

डबल मर्डर की खबर क्षेत्र में आग की तरह फैल गयी। मौके पर भारी भीड़ इकट्ठा हो गयी। सूचना मिलने पर मृतका निशू के पिता वीर सिंह, भाई अशोक और बहन पिंकी भी वहां आ गये। घटना की जानकारी देते हुए मृतका के भाई अशोक ने बताया कि उसके जीजा निखिल उर्फ सोनू ने अपनी पत्नी निशू और सास जयंती देवी (55 वर्ष) की पाटल से वार कर हत्या कर दी है।हत्यारे ने घटना की जानकारी अपनी बहन सोनी को दी। सोनी ने जसपुर में अपने रिश्तेदार को फोन कर घटना के बारे में बताया तथा पुलिस को सूचना देने को कहा।

मृतका के पिता वीर सिंह ने बताया कि सोनू घर में अक्सर लड़कियां लेकर आता था। एक सप्ताह पहले वह घर में लड़की लाया था। इसको लेकर विवाद हुआ था। शनिवार रात को उसकी मां जयंती देवी अपनी बेटी के साथ जसपुर आई थी। सोनू ने दोनों को बारी-बारी से काट डाला। दोनो की लाश देखकर परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है।हत्या के बाद आरोपी अपने बच्चों को लेकर अपनी बहन के घर छोड़ कर फरार हो गया।
वहीं मृतका निशु की बहन पिंकी ने बताया कि सोनू का किसी लड़की के साथ प्रेम प्रसंग चल रहा था। कुछ दिन पहले ही निशु ने लड़की के साथ सोनू को घर में रंगेहाथों पकड़ा था। जिसके बाद पति पत्नी के बीच विवाद हुआ और सोनू ने निशु के साथ मारपीट की और जब निशु पुलिस में रिपोर्ट करने जा रही थी तो सोनू ने उसे रोक दिया और हाथ पैर जोड़कर माफी मांग ली।
घटना की जानकारी मिलते ही एसपी काशीपुर चन्द्रमोहन सिंह तथा सीओ वीर सिंह ने मौके पर पहुंचकर अधीनस्थों को निर्देश दिए। कोतवाल जेएस देउपा ने बताया कि शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। मामले में अभी कोई तहरीर नहीं आई है। हत्या किस समय हुई इसका पता पोस्टमार्टम रिपोर्ट से पता लग सकेगा।
डबल मर्डर की सूचना फैलते ही क्षेत्र में दहशत का माहौल बना हुआ है।

Our News, Your Views

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *