देहरादून, 6 अप्रैल 2025 / भाजपा स्थापना दिवस के अवसर पर उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने प्रदेश को एकजुट रखने का संकल्प दोहराते हुए जाति, धर्म और क्षेत्रवाद के नाम पर विभाजनकारी राजनीति करने वालों को कड़ी चेतावनी दी। देहरादून के बलवीर रोड स्थित भाजपा मुख्यालय में आयोजित समारोह में मुख्यमंत्री ने स्पष्ट कहा,
“मेरे जीते-जी उत्तराखंड को तोड़ने वाली ताकतें कभी सफल नहीं होंगी। राज्य एक है, और एकजुट ही रहेगा।”

उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी विचारों के साथ-साथ संगठनात्मक रूप से भी लोकतांत्रिक मूल्यों पर आधारित पार्टी है।
“भाजपा एक कार्यकर्ता आधारित पार्टी है, न कि परिवार आधारित। विपक्षी दलों में आज भी सत्ता केवल एक ही परिवार के इर्द-गिर्द घूमती है, लेकिन भाजपा में हर कार्यकर्ता को आगे बढ़ने का पूरा अवसर मिलता है,” उन्होंने कहा।

सीएम धामी ने विपक्षी दलों पर तीखा हमला करते हुए परिवारवाद को लोकतंत्र के लिए खतरा बताया। उन्होंने कहा कि भाजपा का लक्ष्य सत्ता की विरासत नहीं, बल्कि जनता की सेवा करना है।
कार्यक्रम में मुख्यमंत्री ने विकास को राज्य की प्राथमिकता बताते हुए कहा कि
“अब समय बदल चुका है। पहले योजनाएं सिर्फ शिलान्यास तक सीमित रहती थीं, लेकिन भाजपा सरकार परियोजनाओं को पूरा करने की पूरी जिम्मेदारी लेती है।”
उन्होंने यह भी जोड़ा कि सरकार उत्तराखंड को प्रगति के नए मुकाम तक पहुंचाने के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध और जवाबदेह है।

BJP स्थापना दिवस पर दिखा जोश
6 अप्रैल 1980 को गठित भाजपा के 45वें स्थापना दिवस के अवसर पर देहरादून में पार्टी कार्यकर्ताओं और नेताओं में खासा उत्साह देखने को मिला। इस मौके पर मुख्यमंत्री धामी ने सभी कार्यकर्ताओं को बधाई देते हुए कहा कि
“भाजपा आज देश की सबसे बड़ी और विश्वसनीय पार्टी बन चुकी है।”

समारोह में प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट, सांसद माला राजलक्ष्मी शाह, राज्यसभा सांसद नरेश बंसल, विधायक सविता कपूर, प्रदेश महामंत्री आदित्य कोठारी, डॉ. देवेंद्र भसीन, भागवत प्रसाद मकवाना, सिद्धार्थ अग्रवाल, पुनीत मित्तल और राज्य मीडिया प्रभारी मनवीर सिंह चौहान समेत कई वरिष्ठ नेता उपस्थित रहे।