देहरादून-ऋषिकेश में आयकर की ताबड़तोड़ छापेमारी, मचा हड़कंप

Our News, Your Views

इनकम टैक्‍स डिपार्टमेंट की टीम ने उत्तराखंड, उत्तर प्रदेश और दिल्ली के 35 से अधिक ठिकानों पर आज सुबह छापेमारी की है।आज सुबह आयकर विभाग की दो दर्जन से अधिक टीमों ने देहरादून, ऋषिकेश और सहारनपुर में छापेमारी की कार्रवाई की। कई निवेशकों व उद्योगपतियों के घर छापा पड़ा है। इनमें से अभी एमजे रेजीडेंसी के  मालिक के घर पर छापा पड़ने की खबर सामने आई है।

आज सुबह दिल्ली से पहुंची करीब दो दर्जन आयकर विभाग की टीम ने देहरादून के निवेशकों और कारोबारियों  उड़ा दी, देहरादून शहर  की नेशविला रोड पर निवेशकों और उधोगपतियों के घर पर छापा पड़ा है। जानकारी के मुताबिक देहरादून के प्रॉपर्टी डीलर मंजीत जोहर, राज लुम्बा ,मेहता ब्रदर्स,नट्स भाटिया, नवीन कुमार और मिटिन गुप्ता  और ठिकानों पर रेड जारी है।  नेशविला रोड पर फैंसी वूल वालों विजय टंडन  के यहां छापे की कार्रवाई चल रही है। ये सब मंजीत जौहर के सिंडिकेट के लोग बताए जा रहे हैं। राज लुंबा के घर रेसकोर्स भी टीम पहुंची है वहीं ऋषिकेश में हरिद्वार रोड स्थित एमजे प्रॉपर्टीज मेन बाजार स्थित गढ़वाल होजरी और रेलवे रोड स्थित विलाना होटल में छापेमारी चल रही है। सूत्रों की मानें तो इसके साथ ही इससे संबंधित हर प्रतिष्ठान पर छापेमारी चल रही है। फिलहाल टीम के उच्च अधिकारियों ने इस इस बाबत कुछ भी कहने से इंकार किया है। कई जगहों से मीडिया कर्मियों से तीखी नोकझोंक की भी खबरें हैं।


Our News, Your Views