देशभर में आज इनकम टैक्स विभाग एक्शन में नजर आया है। ख़बरों के मुताबिक पॉलिटिकल फंडिंग मामले में इनकम टैक्स देशभर के 50 से ज्यादा ठिकानों पर छापेमारी कर रहा है। उत्तराखंड समेत कई राज्यों में इनकम टैक्स की टीमें पहुंचीं हैं। बताया गया है कि कई कारोबारी टैक्स चोरी के मामले में इनकम टैक्स के रडार पर हैं। मिल रही जानकारी के अनुसार आयकर विभाग ने बुधवार को पंजीकृत गैर-मान्यता प्राप्त राजनीतिक दलों (आरयूपीपी) और उनकी कथित संदिग्ध ‘फंडिंग’ के खिलाफ कर चोरी की जांच के तहत कई राज्यों में छापेमारी की है।
उत्तराखंड से ख़बर है की राजस्थान की गहलोत सरकार में उच्च शिक्षा व गृह राज्यमंत्री और कोटपुतली से विधायक राजेंद्र सिंह यादव के राजस्थान और उत्तराखंड स्थित घर और फ्लोर मिल पर इनकम टैक्स का छापा पड़ा है। राजेन्द्र यादव के भाई विजय पाल यादव का परिवार फ्लोर मिल का संचालन करता है। ऊधमसिंह नगर जिले के किच्छा में कई वाहनों में पहुंची टीम घर के अंदर कागजातों की जांच कर रही है। आईटी की टीम ने सुबह करीब साढ़े आठ बजे यादव फूड्स फ्लोर मिल और आवास विकास स्थित उनके घर पर एक साथ छापा मारा है।