कुंभ मेला 2027 की तैयारियों को लेकर पुलिस अधिकारियों संग बैठक, सुरक्षा व्यवस्था होगी चाक-चौबंद

Our News, Your Views

हरिद्वार/ अर्धकुंभ मेला 2027 की तैयारियों को लेकर मंगलवार को सरदार पटेल भवन स्थित सभागार में एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। इस बैठक की अध्यक्षता डीजीपी दीपल सेठ ने की, जिसमें उन्होंने पुलिस अधिकारियों के साथ सुरक्षा व्यवस्था की समीक्षा की। उन्होंने निर्देश दिए कि मेले के लिए ठोस कार्ययोजना बनाकर उसकी नियमित समीक्षा की जाए, ताकि श्रद्धालुओं को सुरक्षित, सुगम और व्यवस्थित अनुभव मिल सके।

Source Courtesy – Digital Media

सुरक्षा और प्रशासनिक तैयारियों की समीक्षा

बैठक के दौरान एसएसपी हरिद्वार ने पूर्व में आयोजित कुंभ मेलों के दौरान पुलिस व्यवस्थाओं, निर्माण कार्यों और अन्य महत्वपूर्ण पहलुओं को एक प्रस्तुतीकरण के माध्यम से प्रस्तुत किया। इस मौके पर डीजीपी ने साल 2027 में आयोजित होने वाले कुंभ मेले की तैयारियों को लेकर विस्तृत चर्चा की और सभी संबंधित विभागों को अभी से स्थलीय निरीक्षण कर अपनी विस्तृत कार्ययोजना तैयार करने के निर्देश दिए।

Source Courtesy – Digital Media

रेलवे और यातायात व्यवस्था पर विशेष ध्यान

डीजीपी ने रेलवे और अन्य परिवहन व्यवस्थाओं को भी समय से तैयार करने के निर्देश दिए, ताकि श्रद्धालुओं को आवागमन में किसी प्रकार की असुविधा न हो। उन्होंने कहा कि बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं के पहुंचने की संभावना को देखते हुए रेलवे और परिवहन विभाग को सुगम योजना बनानी होगी।

Source Courtesy – Digital Media

सीसीटीवी और ड्रोन से निगरानी होगी सख्त

पूरे मेला क्षेत्र की निगरानी सुनिश्चित करने के लिए सुरक्षा योजना तैयार करने के निर्देश दिए गए। डीजीपी ने सीसीटीवी कैमरों की संख्या बढ़ाने के साथ ही ड्रोन और आधुनिक निगरानी उपकरणों का अधिकतम उपयोग करने पर जोर दिया। इसके अलावा, सुरक्षा व्यवस्था को मजबूत और प्रभावी बनाने के लिए अतिरिक्त केंद्रीय सुरक्षा बलों की मांग करने के भी निर्देश दिए गए।

Source Courtesy – Digital Media

आपातकालीन निकासी योजना होगी तैयार

डीजीपी ने निर्देश दिए कि मेला नियंत्रण कक्ष में आवश्यक संसाधनों को सुदृढ़ किया जाए और सीमावर्ती राज्यों के जिलों से निरंतर समन्वय स्थापित कर सूचनाओं का नियमित आदान-प्रदान किया जाए। उन्होंने सभी स्नान घाटों के प्रवेश और निकास द्वारों को स्पष्ट रूप से चिह्नित करने और किसी भी आपातकालीन स्थिति से निपटने के लिए आपातकालीन निकासी योजना (Emergency Evacuation Plan) तैयार करने के निर्देश दिए।

इस बैठक में विभिन्न पुलिस अधिकारी, प्रशासनिक अधिकारी और अन्य संबंधित विभागों के अधिकारी मौजूद रहे। कुंभ मेला 2027 की तैयारियों को लेकर सरकार और प्रशासन हर स्तर पर सतर्कता बरत रहा है, ताकि यह भव्य आयोजन सुरक्षित और व्यवस्थित रूप से संपन्न हो सके।


Our News, Your Views