आज से आईसीसी महिला क्रिकेट विश्वकप शुरू हो गया है। टूर्नामेंट का पहला मैच मेजबान न्यूजीलैंड और वेस्टइंडीज के बीच खेला जा रहा है। 31 दिन तक चलने वाले इस टूर्नामेंट में आठ टीमें खिताबी जीत के लिए एक दूसरे से भिड़ेंगी। टूर्नामेंट का आयोजन वर्ष 2019 की तरह राउंड रोबिन लीग के आधार पर किया जायेगा। शीर्ष चार टीमें सेमीफाइनल के लिए खेलेंगी। फाइनल मैच 3 अप्रैल को क्राइस्टचर्च में खेला जायेगा। भारत का पहला मैच पकिस्तान से होगा।
इस टूर्नामेंट में मिताली राज भारतीय टीम की अगुवाई करेंगी। भारतीय टीम का पहला मैच 6 मार्च को अपने चिर प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान के खिलाफ होगा। दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला बे ओवल , माउंगानुई मैदान पर खेला जायेगा। 10 मार्च को भारत बनाम न्यूजीलैंड मुकाबला हैमिल्टन में होना है। 12 मार्च को भारत बनाम वेस्टइंडीज के बीच हैमिल्टन में खेल जायेगा। तो वहीं 16 मार्च ऑस्ट्रेलिया ,22 मार्च बांग्लादेश और 27 मार्च को साउथ अफ्रीका के खिलाफ अपना आखिरी लीग मैच क्राइस्टचर्च में खेलेगी। भारतीय मैच के सभी मैच सुबह 6 :30 पर खेले जायेंगे।
वर्ल्ड कप के लिए घोषित भारतीय टीम–
मिताली राज (कप्तान ), हरमनप्रीत कौर (उप कप्तान ), स्मृति मंधाना , शेफाली वर्मा , यास्तिका भाटिया, दीप्ती शर्मा, ऋचा घोष (विकेटकीपर ), झूलन गोस्वामी , मेघा सिंह , स्नेह राणा ,रेणुका सिंह ठाकुर ,पूजा वस्त्रकार ,तानिया भाटिया (विकेटकीपर ), राजेश्वरी गायकवाड़ ,पूनम यादव