उत्तराखंड में फर्जी डिग्री बनाकर नौकरी कर रहे 14 शिक्षकों के खिलाफ एफ आई आर दर्ज करने के आदेश एसआईटी द्वारा दिए गए हैं, यह शिक्षक रुद्रप्रयाग जिले में अपनी सेवाएं दे रहे थे। प्रदेश में फर्जी डिग्री पर नौकरी करने वाले शिक्षकों की शिकायत मिली थी जिसके बाद सरकार द्वारा फर्जी डिग्री धारी शिक्षकों के खिलाफ एसआईटी जांच के निर्देश दिए गए थे जिसमें से अब तक 100 से अधिक शिक्षकों के खिलाफ मुकदमे दर्ज हो चुके हैं वही आज 14 और ऐसे शिक्षकों के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने के निर्देश दिए गए हैं।
प्रमुख सचिव ग्रह उत्तराखंड शासन देहरादून एवं अपर पुलिस महानिदेशक अपराध एवं कानून व्यवस्था उत्तराखंड के दिनांक 13.07.17 के आदेशानुसार बेसिक शिक्षा विभाग उत्तराखंड में कार्यरत फर्जी शिक्षकों व अन्य समस्त शिक्षकों के प्रमाणपत्रों की जांच अपर पुलिस अधीक्षक/सैक्टर अधिकारी के निर्देशन में सीआईडी सेक्टर देहरादून कार्यालय द्वारा की जा रही है।
विशेष अन्वेषण दल (एसआईटी) द्वारा चलाए जा रहे अभियान के अंतर्गत कार्यवाही पुलिस उपमहानिरीक्षक सीआईडी उत्तराखंड देहरादून एन. एस. नपच्याल के निकट पर्यवेक्षण व सैक्टर अधिकारी लोकजीत सिंह के निर्देशन में एसआईटी द्वारा जनपद रूद्रप्रयाग के 25 शिक्षकों के विरूद्ध विधिक कार्यवाही करने हेतु रिपोर्ट महानिदेशक विद्यालय शिक्षा उत्तराखंड को विभिन्न तिथियों को प्रेषित की गई थी सेक्टर अधिकारी द्वारा महानिदेशक विद्यालय शिक्षा उत्तराखंड से पत्राचार करने पर 14 अन्य शिक्षकों के विरुद्ध दिनांक 9 -7-2021 को एफआईआर पंजीकृत किए जाने की रिपोर्ट प्राप्त हुई है।
इन शिक्षकों के खिलाफ हुई एफआईआर दर्ज करने के निर्देश-
- कान्ति प्रसाद सहायक अध्यापक रा. प्रा. वि. जैली ब्लॉक जखोली जनपद रूद्रप्रयाग
- संगीता बिष्ट सहायक अध्यापक रा. प्रा. वि. कैलाश नगर ब्लॉक जखोली जनपद रूद्रप्रयाग
- मोहनलाल सहायक अध्यापक राजकीय प्राथमिक विद्यालय सारी ब्लॉक उखीमठ जनपद रुद्रप्रयाग
- महेंद्र सिंह सहायक अध्यापक राजकीय प्राथमिक विद्यालय लुखन्द्री, ब्लॉक जखोली, जनपद रूद्रप्रयाग
- राकेश सिंह सहायक अध्यापक राजकीय प्राथमिक विद्यालय धारतोन्दला, ब्लॉक अगस्त मुनि जनपद रूद्रप्रयाग
- माया सिंह सहायक अध्यापिका रा. प्रा. वि. जयकण्डी ब्लॉक अगस्तमुनि जनपद रूद्रप्रयाग
- विरेन्द्र सिंह सहायक अध्यापक जनता जूनियर हाईस्कूल जखन्याल गांव ब्लॉक जखोली जनपद रूद्रप्रयाग
- विजय सिंह सहायक अध्यापक रा. प्रा. वि. भुनालगांव, ब्लॉक जखोली, जनपद रूद्रप्रयाग
- जगदीश लाल सहायक अध्यापक रा. प्रा. वि. जौला. ब्लॉक अगस्तमुनि जनपद रूद्रप्रयाग
- राजू लाल सहायक अ. रा. प्रा. वि. जग्गीबगवान ब्लॉक ऊखीमठ जनपद रूद्रप्रयाग
- संग्राम सिंह स. अ. रा. प्रा. वि. स्यूर बरसाल, ब्लॉक जखोली जनपद रूद्रप्रयाग
- सहायक अध्यापक मलकराज पुत्र शौला लाल रा. प्रा. वि. जगोठ ब्लॉक अगस्तमुनि जनपद रूद्रप्रयाग
- रघुवीर सिंह जनता जूनियर हाईस्कूल जखन्याल गांव ब्लॉक जखोली जनपद रूद्रप्रयाग
- महेंद्र सिंह रा. प्रा. वि. रायडी ब्लॉक जखोली जनपद रूद्रप्रयाग
एसआईटी द्वारा अब तक फर्जी शिक्षकों के विरुद्ध विधिक कार्रवाई करने हेतु 120 रिपोर्ट महानिदेशक विद्यालय शिक्षा उत्तराखंड को प्रेषित की गई है 1 दिन में से 68 अभियोग अतिथि शिक्षकों के विरुद्ध f.i.r. पंजीकृत की जा चुकी है। वर्ष 2012 से 2016 तक में नियुक्त कुल 9602 शिक्षक जो कि जांच के दायरे में है उनकी नियुक्ति संबंधित कुल अभिलेख 64641 है जिनमें से 35722 अभिलेखों का सत्यापन कराया जा चुका है शेष 28919 अभिलेखों के सत्यापन की कार्यवाही प्रचलित है।
Awesome post.
This is a really good tip particularly to those fresh to the blogosphere.
Short but very precise information… Thank you for sharing this one.
A must read article!