आज फिर जमकर बरसेगा आसमां, सतर्क रहें-सुरक्षित रहें

Spread the love

प्रदेशभर में आज फिर तेज बारिश होने के आसार हैं, मौसम विभाग ने प्रदेश के कई जिलों में भारी बारिश की संभावना जताई हैसाथ ही अलर्ट जारी कर लोगों को सतर्क रहने की अपील की हैदेहरादून, टिहरी, पौड़ी, हरिद्वार, अल्मोड़ा, बागेश्वर, पिथौरागढ़, चम्पावत, नैनीताल और उधम सिंह नगर जिले में भारी से भारी बारिश का येलो अलर्ट जारी किया गया है।

चित्र – ओम जोशी
प्रदेश में मानसून सीजन में भारी बारिश से लोगों की मुश्किलों में इजाफा किया है। भारी बारिश से भूस्खलन की घटनाएं लगातार बढ़ रही हैं, जिससे आये दिन लोगों को अनेकों परेशानियों से जूझना पड़ रहा है और जीवन अस्त व्यस्त हुआ है। उत्तराखंड में मौसम विभाग ने अगले दो दिन भारी बारिश की आशंका जताई है।
चित्र साभार – सोशल मीडिया
राज्य स्तरीय विभिन्न मीडिया संस्थानों के अनुसार राज्य के 131 मार्ग बंद हैं। इसमें सबसे अधिक पिथौरागढ़ और चमोली जिला प्रभावित हैं। पिथौरागढ़ जिले में दो बार्डर रोड और 21 ग्रामीण मार्ग बंद हैं। चमोली में 23 ग्रामीण मार्ग प्रभावित हैं। बागेश्वर में एक जिला मार्ग, दो मुख्य जिला मार्ग और 13 ग्रामीण मार्ग, उत्तरकाशी में एक राज्य मार्ग, एक मुख्य जिला मार्ग और सात ग्रामीण मोटर मार्ग और देहरादून में दो राज्य मार्ग, एक अन्य मार्ग और 15 ग्रामीण मार्ग बंद हैं। जबकि रुद्रप्रयाग में आठ, पौड़ी में 11, टिहरी में नौ, नैनीताल में तीन, चंपावत में सात ग्रामीण मोटर मार्ग और अल्मोड़ा और उधम सिंह नगर में एक राज्य मार्ग और एक ग्रामीण मोटर मार्ग बंद हैं। वहीं, टिहरी बांध का जलस्तर 791.91 मीटर है।

Spread the love