जय शाह निर्विरोध बने आईसीसी के नए बॉस, भारत से हैं 5वें चेयरमैन, भारत का दिखा साफ दबदबा

Our News, Your Views

बीसीसीआई के मौजूदा सचिव जय शाह अब इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल के अगले चेयरमैन होंगे। जय शाह आईसीसी के शीर्ष पद पर पहुंचने वाले 5वें भारतीय हैं। वे ICC के इतिहास के सबसे युवा चेयरमैन होंगे। विश्व क्रिकेट में पहले से ही बीसीसीआई यानी भारत का दबदबा साफ दिखता है अब यह और मजबूत होगा। 

सौजन्य – (Twitter/@JayShah)

विश्व क्रिकेट में भारतीय क्रिकेट का दबदबा और बड़ा है हिन्दुस्तान ने दुनिया को इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल का पांचवा नया बॉस दिया है। जय साह अब ICC के अगले अध्यक्ष होंगे इसका आधिकारिक ऐलान कर दिया गया है। और मजे की बात यह है की बीसीसीआई के मौजूदा सचिव जय शाह को निर्विरोध चुना गया है वह मौजूदा चेयरमैन ग्रेग बार्कले की जगह लेंगे जिनका  कार्यकाल 30 नवंबर को खत्म हो रहा है। जय शाह आईसीसी के शीर्ष पद पर पहुंचने वाले 5वें भारतीय हैं। उनसे पहले जगमोहन डालमिया, शरद पवार, एन श्रीनिवासन औ शशांक मनोहर अलग-अलग वक्त पर आईसीसी के बॉस रहे हैं।

जगमोहन डालमिया- 1997-2000 (प्रेसिडेंट)

शरद पवार- 2010-2012 (प्रेसिडेंट)

एन श्रीनिवासन- 2014-2015 (चेयरमैन)

शशांक मनोहर- 2015-2020 (चेयरमैन)

सौजन्य -(Twitter/@JayShah)

जय शाह का अध्यक्ष बनना तय माना जा रहा था। पहले आईसीसी ने उनके नाम का ऐलान किया और फिर उनके इस पद पर आने की चर्चा तेज हो गई थी.  27 अगस्त आखिरी तारीख तय थी और चुनौती कोई नहीं थी सो आईसीसी ने भी उनके नाम का ऐलान कर दिया. वो 1 दिसंबर से अपना कार्यकाल संभालेंगे और अगले 6 साल तक चेयरमैन रह सकते हैं।

चित्र साभार – सोशल मीडिया

बता दें कि आईसीसी के संविधान के मुताबिक चेयरमैन को लगातार 3 कार्यकाल मिलने का प्रावधान है बावजूद इसके ग्रेग बार्कले जो जो लगातार 2 कार्यकाल से ये जिम्मेदारी संभाल रहे थे। उन्होंने तीसरे कार्यकाल से खुद ही इनकार कर दिया, वहीँ बोर्ड को 14-15 सदस्यों का समर्थन प्राप्त था इसके बाद जय शाह का चेयरमैन बनना तय हो गया और फिर आईसीसी ने भी उनके नाम का ऐलान कर दिया। उनकी उम्र फिलहाल 35 वर्ष है। गौर हो  कि जय शाह अक्टूबर 2019 से BCCI के सचिव और जनवरी 2021 से एशियाई क्रिकेट परिषद के अध्यक्ष के रूप में कार्य कर रहे हैं।

चित्र साभार – सोशल मीडिया

अपनी इस पारी को लेकरउन्होंने कहा कि ” मैं अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद के अध्यक्ष के रूप में अपनी इस पारी के लिए अभिभूत हूं। साथ ही उन्होंने कहा- मैं क्रिकेट को और अधिक वैश्विक बनाने के लिए ICC टीम और हमारे सदस्य देशों के साथ मिलकर काम करने के लिए प्रतिबद्ध हूं।

उन्होंने क्रिकेट फोर्मेट की अलग- अलग चुनौतियों को लेकर कहा “हम एक महत्वपूर्ण मोड़ पर खड़े हैं जहां कई प्रारूपों को संतुलित करना, क्रिकेट को विश्व स्तर पर बढ़ावा देना और इंटरनेशनल मार्केट में प्रमुख रूप से सफल बनाना महत्वपूर्ण है। हमारा लक्ष्य क्रिकेट को पहले से कहीं ज्यादा समावेशी और लोकप्रिय बनाना है”

साथ ही वे कहते हैं कि “हम सीखे गए सबक पर काम करेंगे। हमें दुनिया भर में क्रिकेट के प्रति प्यार को बढ़ाने के लिए नई सोच और नए आइडिया पर काम करने होंगे। 2028 ओलंपिक में हमारे खेल को शामिल करना क्रिकेट के विकास के लिए एक महत्वपूर्ण मोड़ है। मुझे विश्वास है कि यह खेल को अभूतपूर्व तरीके से आगे बढ़ाएगा”

 एक बार फिर कहा जाने लगा है कि एक बार फिर दुनिया की क्रिकेट पर भारतीय बादशाहत को दुनिया मानेगी और क्रिकेट नयी ऊंचाइयां  छुएगा। 


Our News, Your Views