उत्तराखंड विधानसभा सचिवालय में समूह ख एवं ग के अंतर्गत विभिन्न रिक्त पदों पर सीधी भर्ती द्वारा चयन हेतु विज्ञप्ति जारी की गई है। इच्छुक अभ्यर्थी उत्तराखंड विधानसभा की वेबसाइट पर 30 अक्टूबर 2021 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। 1 अक्टूबर 2021 से ऑनलाइन आवेदन प्रारंभ हो चुके हैं। अभ्यर्थियों के चयन हेतु विभाग द्वारा अभ्यर्थियों की वस्तुनिष्ठ प्रकार की ऑफलाइन लिखित प्रतियोगी परीक्षा तथा आवश्यक अहर्ता अनुसार कौशल परीक्षा आयोजित कराई जाएगी।
देखें पूरी विज्ञप्ति- https://ukvidhansabha.uk.gov.in/files/vigyapti_0001.pdf
कुल रिक्त पदों का विवरण- प्रतिवेदक के-3, अपर निजी सचिव के – 5, समीक्षा अधिकारी – 1, समीक्षा अधिकारी (लेखा) 02, सहायक समीक्षा अधिकारी (शोध एवं सन्दर्भ) – 01, व्यवस्थापक-2, लेखाकार-01, सहायक लेखाकार – 1, सहायक फोरमैन – 02, सूचीकार – 01, कम्प्यूटर ऑपरेटर 01, कम्प्यूटर सहायक 05, वाहन चालक 01, रक्षक (पुरूष/महिला) 07 पदों पर भर्ती होगी। अधिक जानकारी के लिए अभ्यर्थी विधानसभा उत्तराखंड की वेबसाइट www.ukvidhansabha.uk.gov.in पर लॉग इन कर सकते हैं।
Hello, this weekend is good in favor of me, because this occasion i am reading this fantastic educational post here at my residence.