कांवड़ यात्रा- मुख्यमंत्री ने शिव भक्तों का पैर धोकर किया स्वागत

Spread the love

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी कांवड़ मेले की व्यवस्थाओं को देखने के लिए बुधवार हरिद्वार पहुंचे। बुधवार को पंचक खत्म होने के बाद हरिद्वार में डाक कांवड़ का आना शुरू हो गया है। इसी क्रम में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कांवड़ यात्रियों का स्वागत किया। मुख्‍यमंत्री ने कांवड़ यात्रियां के पैर धोए। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी को अपने बीच पाकर कावड़ियों में खुशी दिखाई दी।

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि उत्तराखंड में इस बार कांवड़ मेला एक नई शुरुआत है।मुख्यमंत्री ने कहा कि कोरोना काल के दो वर्ष बाद यह मेला आयोजित हो रहा है और सरकार इसे भव्य बनाने में कोई कोर कसर बाकी नहीं रख रही है। उन्होंने कहा कि यह पहला मौका है जब सरकार ने इस मेले के लिए अलग से बजट जारी किया है। कावड़ भक्त को कोई परेशानी नहीं होने दी जाएगी।
मुख्यमंत्री ने कहा कि देवभूमि उत्तराखण्ड में इस वर्ष चारधाम एवं कांवड़ में रिकॉर्ड श्रद्धालु आ रहे हैं। अभी तक 27 लाख से अधिक रजिस्टर्ड श्रद्धालु चारधाम दर्शन के लिए आ चुके हैं। आज 28 लाख से अधिक कांवड़ यात्री देवभूमि उत्तराखण्ड में हैं। मुख्यमंत्री ने कहा कि कांवड़ यात्रा में श्रद्धालुओं को किसी भी परेशानी का सामना न करने पड़े, इसके लिए उच्च स्तर पर एक वाट्सप ग्रुप भी बनाया गया है, इस ग्रुप के माध्यम से सभी व्यवस्थाओं की मॉनिटरिंग की जा रही है, मुख्यमंत्री स्वयं इस ग्रुप से जुड़े हैं।

Spread the love