काठगोदाम आत्महत्या मामला: IG STF की अध्यक्षता में SIT गठित, 12 पुलिसकर्मियों का तबादला

Our News, Your Views

काठगोदाम आत्महत्या मामला: IG STF की अध्यक्षता में SIT गठित, 12 पुलिसकर्मियों का तबादला

देहरादून।
ऊधमसिंहनगर निवासी सुखवंत सिंह द्वारा हल्द्वानी के काठगोदाम क्षेत्र में की गई आत्महत्या के मामले में पुलिस मुख्यालय ने बड़ी कार्रवाई करते हुए जांच को निष्पक्ष और पारदर्शी बनाए रखने के लिए एक उच्चस्तरीय SIT (विशेष अन्वेषण दल) का गठन किया है। इस टीम की अध्यक्षता IG STF करेंगे।

पुलिस मुख्यालय द्वारा गठित इस 5 सदस्यीय SIT में अनुभवी अधिकारियों को शामिल किया गया है। टीम में शामिल अधिकारी हैं—
• श्री अजय गणपति, पुलिस अधीक्षक, चम्पावत
• सुश्री वंदना वर्मा, क्षेत्राधिकारी, टनकपुर
• निरीक्षक दीवान सिंह बिष्ट, जनपद चम्पावत
• उपनिरीक्षक मनीष खत्री, जनपद चम्पावत

जांच को प्रभावित होने से बचाने के उद्देश्य से विभाग ने सख्त कदम उठाते हुए 12 पुलिसकर्मियों को तत्काल प्रभाव से कुमाऊं मंडल से हटाकर गढ़वाल रेंज के जनपद चमोली और रुद्रप्रयाग स्थानांतरित कर दिया है। माना जा रहा है कि यह कार्रवाई स्थानीय दबाव या हस्तक्षेप से जांच को बचाने के लिए की गई है।

मृतक सुखवंत सिंह ने आत्महत्या से पहले एक वीडियो जारी किया था और ई-मेल के माध्यम से कुछ गंभीर आरोप और तथ्य साझा किए थे। SIT को निर्देश दिए गए हैं कि वीडियो और ई-मेल में दर्ज हर एक बिंदु की गहनता से जांच की जाए। इन्हीं डिजिटल साक्ष्यों के आधार पर आत्महत्या के कारणों और संभावित दोषियों की भूमिका तय की जाएगी।

गौरतलब है कि जनपद ऊधमसिंहनगर के ग्राम पैगा (थाना आईटीआई) निवासी सुखवंत सिंह ने हाल ही में काठगोदाम, हल्द्वानी में आत्महत्या कर ली थी। मृतक द्वारा लगाए गए आरोपों और मामले की संवेदनशीलता को देखते हुए शासन और पुलिस प्रशासन इस प्रकरण में किसी भी तरह की ढिलाई बरतने के मूड में नहीं है।


Our News, Your Views