उत्तराखंड में शनिवार से खेल महाकुंभ 2022 का आगाज हो गया। राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल गुरमीत सिंह (सेनि) ने राजीव गांधी नवोदय विद्यालय रायपुर से खेल महाकुंभ 2022 का खिलाड़ियों को मशाल सौंपकर शुभारंभ किया।राज्यपाल ने इस दौरान प्रतिभागी खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन किया। इस मौके पर खेल मंत्री रेखा आर्या भी मौजूद रही।
राज्यपाल ने कहा कि खेल में भाग लेने वाले हर खिलाड़ी को यह बात ध्यान रखनी होगी कि खेलों में केवल शारीरिक बनावट और ताकत के बल पर जीत नहीं मिलती, बल्कि इसके लिए निरंतर अभ्यास, एकाग्रता और बौद्धिक क्षमता का भी परिचय देना होता है। उन्होंने कहा कि जीत की भावना से खेलें और देश एवं प्रदेश का नाम रोशन करें। 38वें राष्ट्रीय खेलों के आयोजन की जिम्मेदारी उत्तराखंड को दी गई है जिस पर हमें खरा उतरना होगा। इसके लिए युवा अभी से अपने लक्ष्य और अपनी तैयारियों पर ध्यान केंद्रित करें।
खेल मंत्री रेखा आर्य ने कहा कि न्याय पंचायत, ब्लॉक, जिला और राज्य स्तर पर आयोजित की जाने वाली प्रतियोगिताओं में दो लाख से अधिक खिलाड़ी शामिल होंगे। खेल महाकुंभ के तहत आज से शुरू होने वाली प्रतियोगिताएं 15 जनवरी 2023 तक चलेंगी। साथ ही उन्होंने कहा कि ऐसे आयोजनों से उत्तराखंड से हुनरमंद खिलाड़ियों को चुना जाएगा। यही खिलाड़ी आगे जाकर उत्तराखंड का नाम राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर चमकायेंगे। इस खेल महाकुंभ का मकसद उत्तराखंड के दूरस्थ क्षेत्रों में मौजूद प्रतिभा को निखार कर बाहर लाना है।
बता दें कि वर्ष 2017 से उत्तराखंड में हर साल खेल महाकुंभ का आयोजन किया जाता है। इस वर्ष एक अक्टूबर से इसका आगाज हुआ है। कार्यक्रम में विधायक उमेश शर्मा काऊ, विशेष प्रमुख सचिव अभिनव कुमार, निदेशक युवा कल्याण जितेंद्र कुमार सोनकर, अपर निदेशक राकेश चंद्र डिमरी, राजीव गांधी नवोदय विद्यालय की प्रधानाचार्य सुनीता भट्ट सहित विभागीय अधिकारी और खेल महाकुंभ में प्रतिभाग करने वाले युवा उपस्थित रहे। प्रतियोगिता में विजेता खिलाड़ियों को प्रशस्ति पत्र और मेडल भी दिए गए।