झुग्गी झोपड़ी एवं मलिन बस्तियों में जाकर कोविड टीकाकरण किया जाएगा, चार महीने में शत-प्रतिशत टीकाकरण-मुख्यमंत्री उत्तराखंड

Spread the love

“जिसका कोई नही उसका तो खुदा है यारों”

मुख्यमंत्री  पुष्कर सिंह धामी ने आज ऐसे लोग जो हालात के आगे मजबूर हैं और किसी तरह अपनी जिंदगी बसर कर रहे हैं , उनसे मिले और उनके हालात का जायज़ा लिया और उनका सहारा बने। मुख्यमंत्री धामी ने उन्हें रायपुर क्रासिंग, देहरादून में आवास विहीन लोगों को राशन किट एवं मास्क वितरित किए। यह राशन किट अक्षयपात्र फाउंडेशन के सौजन्य से उपलब्ध कराई हुई। इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने आवास विहीन लोगों के लिए कोविड वैक्सीनेशन का शुभारंभ भी किया। स्वास्थ्य विभाग की टीम द्वारा झुग्गी झोपड़ी एवं मलिन बस्तियों में जाकर कोविड टीकाकरण किया जाएगा।

मुख्यमंत्री  पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि आगामी चार माह में प्रदेश में शत प्रतिशत टीकाकरण किया जाएगा। प्रदेश के दूरस्थ क्षेत्रों तक कोविड टीकाकरण के लिए लगातार कैंप लगाए जा रहे हैं। प्रदेश में टीकाकरण की गति में बहुत तेजी आई है। मलिन बस्तियों एवं झुग्गी झोपड़ियों में रहने वाले सभी लोगों निर्धारित मानक के अनुसार टीकाकरण किया जाएगा।

मुख्यमंत्री ने कहा कि कोविड की संभावित तीसरी लहर के लिए राज्य सरकार की पूरी तैयारी है। कोविड के दौरान सामाजिक संगठनों, संस्थाओं एवं सामाजिक कार्यकर्ताओं द्वारा भी जन सहयोग के लिए सरकार को अच्छा सहयोग दिया जा रहा है।


Spread the love

4 thoughts on “झुग्गी झोपड़ी एवं मलिन बस्तियों में जाकर कोविड टीकाकरण किया जाएगा, चार महीने में शत-प्रतिशत टीकाकरण-मुख्यमंत्री उत्तराखंड

  1. you are actually a just right webmaster. The website loading speed is incredible.

    It sort of feels that you’re doing any unique trick.
    Moreover, The contents are masterpiece. you have done a fantastic task in this
    topic!

  2. I am not positive the place you are getting your information, however good topic.
    I must spend a while learning more or understanding more.
    Thanks for great info I used to be in search of this info for my mission.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *