उत्तरकाशी में मस्जिद विवाद पर महापंचायत, सुरक्षा के कड़े इंतजाम

Our News, Your Views

उत्तरकाशी के रामलीला मैदान में देवभूमि विचार मंच द्वारा आज मस्जिद विवाद के खिलाफ महापंचायत का आयोजन किया गया। इस महापंचायत में हैदराबाद के विधायक और हिंदूवादी नेता टी. राजा समेत कई प्रमुख हिंदू संगठनों के नेता शामिल हो रहे हैं।

Source Courtesy – Digital media

चार महीने से विवाद जारी—

उत्तरकाशी की 55 साल पुरानी मस्जिद को लेकर पिछले कुछ महीनों से तनाव का माहौल बना हुआ है। हिंदू संगठनों ने इसे अवैध बताते हुए अक्टूबर में जनाक्रोश रैली का आयोजन किया था। उस दौरान पथराव और लाठीचार्ज की घटनाओं में 9 पुलिसकर्मियों समेत 27 लोग घायल हुए थे। इसके बाद हालातों पर काबू पाने के लिए पुलिस ने व्यापक एक्शन लिया और 8 नामजद तथा 200 अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया।

महापंचायत के लिए प्रशासन की सशर्त अनुमति—

महापंचायत के लिए प्रशासन ने सशर्त अनुमति दी है। शनिवार से ही आयोजन की तैयारियां शुरू हो गई थीं। महापंचायत में विश्व हिंदू परिषद (विहिप), बजरंग दल और स्वामी दर्शन भारती जैसे कई प्रमुख नेता भाग ले रहे हैं।

पुलिस और प्रशासन की कड़ी सुरक्षा व्यवस्था—

माहौल को शांत रखने के लिए पुलिस ने पूरे शहर को 7 ज़ोन और 15 सेक्टर में बांटकर सुरक्षा प्रबंध किए हैं।

  • ड्रोन और वीडियोग्राफी निगरानी: महापंचायत पर नजर रखने के लिए ड्रोन और अन्य कैमरों का इस्तेमाल किया जा रहा है।
  • अतिरिक्त बल की तैनाती: 4 सीओ, 9 इंस्पेक्टर, 5 सब-इंस्पेक्टर, 9 सहायक सब-इंस्पेक्टर और दो कंपनी पीएसी को तैनात किया गया है।
  • फ्लैग मार्च: पुलिस अधीक्षक सरिता डोबाल के नेतृत्व में शहर के प्रमुख स्थानों पर फ्लैग मार्च कर कानून व्यवस्था बनाए रखने की अपील की गई।

टी. राजा का विवादास्पद इतिहास—

महापंचायत में शामिल हो रहे हैदराबाद के विधायक टी. राजा तल्ख धार्मिक टिप्पणियों के कारण चर्चित रहे हैं। उनके खिलाफ कई विवादास्पद मामलों में केस दर्ज हैं। उनकी मौजूदगी ने महापंचायत को और संवेदनशील बना दिया है।

शांति बनाए रखने की अपील—

पुलिस और प्रशासन ने जनता से शांति बनाए रखने की अपील की है। मस्जिद विवाद के चलते पहले से संवेदनशील माहौल में महापंचायत प्रशासन के लिए चुनौतीपूर्ण साबित हो सकती है।

उत्तरकाशी में मस्जिद विवाद पर आयोजित इस महापंचायत के कारण प्रशासन और पुलिस ने व्यापक इंतजाम किए हैं। उम्मीद की जा रही है कि यह आयोजन शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न होगा।


Our News, Your Views